सास बहू का रिश्ता अक्सर मां-बेटी जैसा होता है, जो प्यार और सम्मान पर आधारित होता है. कई केस आपने सुने होंगे जहां सास-बहू की आपस में नहीं बनती. मगर राजस्थान के अजमेर से ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरत में डालकर रख दिया है. यहां एक बहू की बीमारी से मौत हो गई. बहू की मौत का सदमा सास बर्दाश्त न कर पाई. बहू की मौत के कुछ घंटों बाद ही सास की भी सांसें थम गईं.
फिर सास और बहू दोनों की अर्थियां एक ही घर से एक समय पर निकलीं. दोनों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया. जिसने भी यह नजारा देखा, वो खुद को रोने से नहीं रोक पाया. घटना सरवाड़ कस्बे की है. यहां नाथ मोहल्ले में सुनील भटनागर का परिवार रहता है. बुधवार को उनकी पत्नी की मौत हुई तो पूरा परिवार सदमे में चला गया. मगर सुनील की मां को तो इस हद तक सदमा लगा कि बहू की मौत के कुछ ही घंटों बाद उन्होंने भी दुनिया को अलविदा कह दिया.
अस्पताल में हुई बहू अनीता की मौत
जानकारी के अनुसार, सुनील भटनागर की पत्नी अनीता (42) पिछले कुछ समय से बीमार थीं. उनका उपचार भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय में चल रहा था. मंगलवार शाम उनकी हालत बिगड़ी और उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली. देर रात परिजन एम्बुलेंस से शव लेकर सरवाड़ पहुंचे.
अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत
घर में अनीता का शव जैसे ही पहुंचा, सास अन्नपूर्णा देवी (70) अपने को रोक न सकीं. वे बहू के पार्थिव शरीर से लिपटकर रोने लगीं. परिजनों ने उन्हें संभालने की कोशिश की, लेकिन अचानक वो अचेत होकर गिर पड़ीं. घबराए हुए परिवारजन तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
You may also like
बस अग्रिकांड : मृतकों की संख्या पहुंची 22, आठ अब तक गंभीर
केंद्र ने स्टेट माइनिंग रेडीनेस इंडेक्स और राज्य रैंकिंग की जारी
Travel Tips: प्री वेडिंग शूट के लिए आप भी जा सकते हैं इन खूबसूरत सी जगहों पर
MP पुलिस मुख्यालय में ठगी का मामला, ASI और दो पुलिसकर्मी अभी भी फरार, बड़े स्तर पर चल रही जांच
पंडित जी ने लड़के और लड़की की कुंडली मिलाई तो 36 गुण मिल रहे थे, लड़के वालो ने कुंडली देखते ही शादी से मना कर दिया... पढ़ें आगे