उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक भयानक सड़क हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दिल्ली-कानपुर हाईवे पर एक कार और कैंटर की टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई, जिससे चार दोस्त और कैंटर चालक जिंदा जल गए।
हादसे का पूरा घटनाक्रम
यह दुखद घटना मंगलवार सुबह करीब 5:30 बजे हुई। हाथरस, सिकंदराराऊ के रहने वाले पाँच दोस्त एक कार से अलीगढ़ आ रहे थे। गोपी फ्लाईओवर से उतरते समय उनकी तेज़ रफ़्तार कार का टायर फट गया। कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर सामने से आ रहे एक कैंटर से जा टकराई।
टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कार का पेट्रोल टैंक फट गया और दोनों गाड़ियों में तुरंत आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देखते ही देखते आग की लपटें फैल गईं। कार में सवार पाँच दोस्तों में से सिर्फ एक को ग्रामीणों ने किसी तरह बाहर निकाला, लेकिन बाकी चार दोस्त और कैंटर चालक अंदर फंस गए।
लगभग 45 मिनट बाद, दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। कार में सवार चारों दोस्तों और कैंटर चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
चंदे से खरीदी गई थी कार
जांच में पता चला है कि दोस्तों ने यह पुरानी कार चार महीने पहले चंदा करके खरीदी थी। अस्पताल में भर्ती पाँचवें दोस्त ने बताया कि हादसा इतना अचानक हुआ कि उन्हें कुछ भी समझ नहीं आया। यह भी सामने आया है कि कार की गति 120-125 किमी प्रति घंटा थी, जो हादसे का एक मुख्य कारण हो सकती है।
मृतकों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पाँचों दोस्त रात भर कार चला रहे थे और अगर पुलिस ने उन्हें रोका होता तो शायद यह दुर्घटना टल सकती थी।
You may also like
कुलदीप यादव की वजह से रह गया रविंद्र जडेजा का बड़ा सपना अधूरा, नहीं तो कर देते यह कारनामा
फिर से अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में जलवा दिखाते नजर आएंगे Rohit और Virat, इस टीम में जगह मिलना तय!
Baba Vanga Predictions: 2025 खत्म होने से पहले इन 4 राशियों को मिलेगी अपार संपत्ति! बाबा वेंगा की बड़ी भविष्यवाणी
'सीता' से 'ठकुराइन' बनी दीपिका चिखलिया ने फैंस को कराया शूटिंग सेट का टूर
राइज एंड फॉल : युजवेंद्र चहल के बारे में बात करते हुए धनश्री वर्मा की आंखों में आए आंसू