बिहार में इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की खुद की किडनैपिंग की FIR को झूठा बता रही है और पुलिस से मदद की गुहार लगा रही है. वायरल वीडियो की पड़ताल में पता चला कि वीडियो में दिख रही लड़की गोरौल थाने के मलिकपुरा की रहने वाली है. लड़की के पिता ने कुछ दिन पहले गोरौल थाने में बेटी की किडनेपिंग की FIR दर्ज कराई थी.
FIR दर्ज होने के बाद लड़की ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पहले तो GOT MARRIED… का STATUS डाला. फिर वीडियो और तस्वीरें डाल कर खुद को बालिग भी बताया और पिता पर परेशान करने का आरोप लगाया. लड़की ने खुद के किडनैप होने की FIR के बाद पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.
सोशल मीडिया के इस वीडियो में लड़की एक लड़के के साथ दिख रही है. लड़की बता रही है कि उसने अपनी मर्जी से लड़के से शादी की है और वो खुश है. वायरल वीडियो में लड़की अपने पसंद के लड़के से शादी की बात बता घरवालों से परेशान नहीं करने का गुहार लगाती दिख रही है.
FIR और उसके बाद वायरल हुए इस वीडियो से मामला प्रेम प्रसंग और उससे जुड़ा विवाद का प्रतीत होता है. फिलहाल पुलिस के पास किडनैपिंग की दर्ज FIR और FIR के बाद ये वायरल वीडियो है. लड़की वीडियो वायरल करने के बाद गायब भी है. देखना होगा कि पुलिस वायरल वीडियो में दिखने वाली लड़की की पूरी कहानी का सच कब तक सामने ला पाती है.
You may also like
60KG` सब्जी45KG चावल25KG दाल40 मुर्गे सब एक दिन में चट कर जाता है दुनिया का सबसे बड़ा परिवार
Supreme Court On Kanhaiyalal Murder Case: उदयपुर के कन्हैयालाल की हत्या के आरोपी जावेद की जमानत सुप्रीम कोर्ट ने रद्द नहीं की, दूसरे आरोपियों के इसका लाभ लेने पर लगाई रोक
Saharanpur School Controversy : इंसाफ मांगने गए पिता की ही पिटाई, बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत पर स्कूल में बवाल
जम्मू आपदा : भाजपा नेता सुनील शर्मा ने पीड़ितों के लिए आर्थिक मदद की उठाई मांग, सरकार पर गंभीर आरोप
डायबिटीज, मोटापा और दिल की बीमारियों में फायदेमंद सूरजमुखी के बीज, जानिए इसके अनगिनत फायदे