Next Story
Newszop

Ola की छुट्टी करने आ रही ये इलेक्ट्रिक बाइक! 5 दिन बाद होगी लॉन्च, मिलेंगे कई एडवांस फीचर्स

Send Push

भारतीय बाजार में तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ते जा रही है. ऐसे में Oben कंपनी अपनी नेक्स्ट जनरेशन की Oben EZ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को 5 अगस्त को लॉन्च करने वाली है. EZ को पहली बार नवंबर 2024 में लॉन्च किया गया था. नई रोर ईज़ी के लिए बुकिंग लॉन्च के दिन ही शुरू हो जाएगी और डिलीवरी 15 अगस्त 2025 से शुरू होगी.

Next-gen Oben EZ LFP बैटरी टेक्नोलॉजी से लैस

बाइक बनाने वाली कंपनी ने बताया है कि नई Oben EZ में भी उनकी खुद की बनाई गई हाई-परफॉर्मेंस LFP बैटरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा. इस बैटरी की खास बात ये है कि ये ज्यादा गर्मी सहन कर सकती है करीब 50% तक ज्यादा, और इसकी उम्र भी पहले से दोगुनी है. इस वजह से ये बैटरी भारत के अलग-अलग मौसम और रास्तों में भी बेहतर प्रदर्शन करती है और बाइक को भरोसेमंद बनाती है.

इसके अलावा, ओबेन ने आने वाले मोटरसाइकिल के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी है. हालांकि, कंपनी ने बताया कि नया मॉडल अपनी कंप्यूटर-फर्स्ट अपील को बरकरार रखेगा और साथ ही उन राइडर्स के लिए कुछ नए अपग्रेड भी पेश करेगा जो अपनी रोजमर्रा की इलेक्ट्रिक राइड से ज़्यादा कुछ चाहते हैं. इसके अलावा, टीजर इमेज से पता चलता है कि इसमें मौजूदा मॉडल की डिजाइन भी बरकरार रखी गई है.

Next-gen Oben EZ O100 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड

इस साल की शुरुआत में, इलेक्ट्रिक बाइक बनाने वाली कंपनी ने अपना नया O100 प्लेटफ़ॉर्म पेश किया था जो उसके ₹ 1 लाख से कम कीमत वाले मॉडलों का आधार होगा. ओबेन O100 प्लेटफ़ॉर्म को ब्रांड के बेंगलुरु स्थित अनुसंधान एवं विकास केंद्र में आंतरिक रूप से विकसित किया गया है. कंपनी का कहना है कि उसका नया प्लेटफॉर्म मॉड्यूलर होगा और कई वेरिएंट और बैटरी ऑप्शन को सपोर्ट करेगा. जिन्हें अलग-अलग ग्राहक के लिए बनाया जाएगा.

Oben Rorr EZ बाइक वेरिएंट

Oben Rorr EZ बाइक दो वेरिएंट्स में आती है पहला 3.4 kWh वाला जिसकी कीमत ₹1,19,999 है और दूसरा 4.4 kWh वाला जिसकी कीमत ₹1,29,999 है. ये बाइक 95 kmph की टॉप स्पीड देती है और 0 से 40 kmph की रफ्तार सिर्फ 3.3 सेकंड में पकड़ लेती है. इसकी IDC सर्टिफाइड रेंज 175 किलोमीटर तक है यानी एक बार फुल चार्ज करने पर ये बाइक इतनी दूर चल सकती है. बाइक में 52 Nm का टॉर्क मिलता है, जिससे ये काफी दमदार चलती है.

Oben Rorr EZ ARX प्लेटफॉर्म

ये बाइक Oben की अपनी ARX प्लेटफॉर्म और इन-हाउस तैयार की गई LFP बैटरी टेक्नोलॉजी पर चलती है. कंपनी का दावा है कि ये बैटरी पहले से दो गुना ज्यादा लाइफ देती है और 50% ज्यादा हीट रेजिस्टेंस रखती है, जिससे गर्मी में भी बेहतर परफॉर्मेंस मिलती है.

Loving Newspoint? Download the app now