सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पाकिस्तानी मुस्लिम महिला अपने हमवतन महिला पत्रकार को अपने साथ हुए हैवानियत की कहानी बता रही है।उसके साथ हैवानियत करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका अपना पिता है।पीड़ित महिला बताती है कि वह पांच बहन है। जिनके साथ उसका पिता सालों से बलात्कार कर रहा है। जी हां आपने सही सुना। पाकिस्तान में एक पिता ने अपनी पांच बेटियों के साथ सालों से संबंध बनाता आ रहा है। पिता से ही पांचों बेटियों को एक-एक बच्चा भी है। अब फिर से पांचों बहनों को उसके पिता ने गर्भवती कर दिया है। सभी फिर से बच्चे को जन्म देने वाली हैं।
पाकिस्तानी मुल्ला अपनी ही 5 बेटियों को गर्भवती करता है।
प्रत्येक को अपने ही पिता से एक बच्चा है।
घृणा होती है इन मुल्लों की हैवानियत सुनकर।
pic.twitter.com/cyqBWPNLMK
– अखण्ड भारत संकल्प प्रशासक समिती (@Subhash54152591)
पीड़ित लड़की रोते हुए अपनी दर्दभरी कहानी बता रही है कैसे उसके पिता ने ही सभी बहनों के साथ गंदा काम किया। वह कह रही है हम अपने घर में ही सुरक्षित नहीं हैं। महिला बता रही है 15-20 साल से उसके पिता उसके साथ बलात्कार कर रहे हैं। जब पहली बार पिता ने उसके साथ गलत काम किया था तब वह 12 साल की थी। बता दें कि इस वीडियो को अखण्ड भारत संकल्प प्रशासक समिती नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो कब का है इसकी कोई जानकारी नहीं है।
You may also like
मर्दों ˏ को नपुंसक और मौत दे रहा है ये तेल, खाना बनाते वक्त ना करें इसका इस्तेमाल
लियोनेल मेसी और जोर्डी आल्बा को एमएलएस ऑल-स्टार मैच में नहीं खेलने पर एक मैच का प्रतिबंध
क्या है 'The Hope Experiment' जो देता है जीवन में नई उम्मीद?
मेकअप ˏ का कमाल: सिंपल सी लड़की बन गई स्वर्ग से उतरी अप्सरा, लोग बोले– ब्यूटी पार्लर पर केस ठोको। Video
Shajapur News: गाड़ी खड़ी करने के विवाद में बाजार हुए बंद, फिर पुलिस ने जो एक्शन लिया, पूरे गांव ने देखा नजारा