पति से झगड़े के बाद आत्महत्या करने के लिए 43 वर्ष की महिला शुक्रवार रात लगभग साढ़े 10 बजे गंगा में कूद गई। होश आया तो खुद को किनारे पाया। वहां मगरमच्छ जैसा दिखा तो भागकर पास के बाग में पहुंची और अमरूद के पेड़ पर चढ़कर बैठ गई।
शनिवार सुबह लगभग पांच बजे वहां कुछ लोग दिखे तो उसने शोर मचाया। पुलिस उसे जाजमऊ चौकी ले गई, जहां महिला ने पूरी कहानी सुनाई। पुलिस ने समझाबुझाकर उसे घर भेज दिया। वह कानपुर की रहने वाली है और पुलिस को वह उन्नाव के शुक्लागंज क्षेत्र के बाग में मिली थी।
कानपुर के अहिरवां निवासी टेंपो चालक की शादी करीब 23 साल पहले हुई थी। उनके बच्चे नहीं हैं। पति ने पत्नी का उपचार भी कराया, लेकिन कोई लाभ न हुआ। उनके बीच अक्सर इसे लेकर विवाद होता था। हालांकि पत्नी का आरोप है कि पति शराब पीकर उनसे झगड़ा करते हैं। पति ने बताया कि शुक्रवार शाम चार बजे वह घर पहुंचे।
पड़ोस में बैठी पत्नी से चाय बनाने की बात कही। उसने इन्कार कर दिया। इसी बात को लेकर विवाद हुआ। शाम करीब पांच बजे पत्नी घर से दवा लेने की बात कहकर निकल गई। काफी समय तक न लौटने पर उन्होंने आसपास तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।
उन्होंने बताया कि पहले भी पत्नी नाराज होकर घर से कई बार जा चुकी है। हालांकि हर बार लौट आती थी। वहीं, पत्नी ने बताया कि वह घर से पैदल जाजमऊ स्थित पुल पहुंची और गंगा में कूद गई। वह किनारे पहुंची, उसका उसे पता नहीं।
बताया कि जब उसे होश आया तो वह चंदन घाट पर किनारे पर थी। वहां घुटने तक पानी था। पास में ही मगरमच्छ दिखाई दिया, जिसके बाद वह अमरूद के पेड़ पर चढ़कर बैठ गई। शुक्लागंज की गंगाघाट कोतवाली के जाजमऊ चौकी इंचार्ज विनय यादव ने बताया महिला के पति को बुलाकर आपस में तालमेल के साथ रहने की चेतावनी दी है।
You may also like
यश की अगली फिल्म होगी साइंस-फिक्शन थ्रिलर? तमिल डायरेक्टर पीएस मिथ्रन संग चल रही बात, 2026 में शुरू होगी शूटिंग!
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी के भूगोल वाले बयान पर बोली पाकिस्तान की सेना
देवर की शर्मनाक हरकत, भाभी ने पहले` दबाया मामला, बेटी की इज़्ज़त लगी दांव पर, दर्दनाक कहानी सुनकर रूह कांप जाएगी, पटना में शर्मसार करने वाली वारदात
कानपुर में मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बीमार, फूड पॉइजनिंग की आशंका
तेजी से घटाना हो वजन या रखना हो डाइजेशन मजबूत, योगा एक्सपर्ट ने बताया एक आसान, मोम के जैसे पिघलेगी चर्बी