Next Story
Newszop

सिरसा में अध्यापक संगठनों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

Send Push


Himachali Khabar

 हरियाणा सरकार द्वारा अध्यापकों के साथ की जा रही तानाशाही के विरोध में गुरुवार को अध्यापक संगठनों ने मिलकर सिरसा के लघु सचिवालय में धरना देकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अध्यक्षता हसला के प्रधान कुलदीप सिहाग, अध्यापक विद्यालय संघ से वीर सिंह व बूटा सिंह, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ से विजय शर्मा, विजय सहारण, संदीप रूंडला, अजमेर सिंह, कन्हैया लाल चाहर खंड प्रधान, सुधीर सुथार ने संयुक्त रूप से की। 

अध्यापक नेताओं ने बताया कि एक तरफ तो सरकार द्वारा स्कूलों में बच्चों की सं या बढ़ाने को लेकर दबाव बनाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर बिना मतलब के फरमान जारी कर अध्यापकों को प्रताड़ित करने का काम किया जा रहा है। सरकार ने सरकारी स्कूलों को पहले मॉडल स्कूल का दर्जा दिया, इसके बाद पीएमश्री का दर्जा दिया, जिसके तहत सरकारी स्कूलों में बच्चों की फीस लागू कर दी। बड़ी बात ये है कि सरकार ने पीएमश्री स्कूलों को हर प्रकार का फंड जारी कर दिया है, लेकिन दूसरे स्कूलों को कोई फंड नहीं मिलता, जिसका सीधा सा मतलब है कि सरकार निजी स्कूलों को लाभ देने के लिए सरकारी स्कूलों को बंद करना चाहती है। 

उन्होंनेबताया कि फीस लागू होने के कारण जिस स्कूल में पहले 2 हजार बच्चे थे, उस स्कूल में अब 1000 बच्चे रह गए हैं। जहां 1000 हजार थे, वहां 500 से कम बच्चे रह गए हंै। उन्होंने बताया कि सरकार ने ऑनलाइन डायरी का जो फरमान जारी किया है, ऐसे निर्णय केवल और केवल समय की बर्बादी है व शिक्षक को शिक्षण के अतिरिक्त अन्य कामों में उलझाए रखने का षड़यंत्र है, जिससे केवल बच्चों की पढ़ाई ही प्रभावित होगी अन्य कोई उत्पादकता नहीं होगी। पहले से ही शिक्षकों को अनेक ऐसे गैर शैक्षणिक कार्यों में लगाया हुआ है, जो काम सरकार अन्य विभागों या शिक्षित बेरोजगार युवकों से भी ले सकती है, लेकिन योजनाबद्ध तरीके से शिक्षकों को इस काम में लगाया जाता है, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है। सरकार को ऐसे निर्णय तुरन्त प्रभाव से वापिस लेने चाहिए व इसके साथ-साथ अन्य गैर शैक्षणिक कार्यों से भी अध्यापकों को मुक्त रखते हुए उनसे केवल शिक्षण कार्य ही करवाया जाना चाहिए। धरने में गैस्ट टीचर एसोसिएशन, एसकेएस से मदनलाल खोथ, हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघ व एचकेआरएन सहित अनेक संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
ये हंै प्रमुख मांगें:
अध्यापक संगठनों के नेताओं ने बताया कि सरकार ने हाल ही में ऑनलाइन डायरी का जो फरमान जारी किया है, उसे तुरंत प्रभाव से वापिस लिया जाए। एफएलएन के काम को बंद किया जाए। उल्लास का काम शिक्षकों से न करवाया जाए। चिराग योजना को बंद किया जाए।

Loving Newspoint? Download the app now