- हमारे शरीर में दो किडनी होती है। जिनका काम होता है, रक्त को साफ करना, हार्मोन बनाना, मिनरल का निर्माण करना, यूरिन बनाना और टॉक्सिन निकालना। एक किडनी में कम से कम 10 लाख फिल्टर लगे हुए होते है, जो रक्त को साफ करने का काम करते है।
- अगर किडनी काम करना बंद कर दे तो हमारे शरीर में यूरिया और क्रिएटिनिन जमा हो जाते है। एसिड को संतुलन में बनाए रखने का काम भी किडनी करती है। लेकिन आजकल बुरी आदत जैसे खाने-पीने की गलत आदते, व्यस्त जीवन शैली, संक्रमित पानी, और प्रदूषण के कारण किडनी बहुत जल्दी खराब हो जाती है। इसके लिए डॉक्टर डायलिसिस कराने की सलाह देता है। बहुत ज्यादा समस्या होने पर किडनी प्रत्यारोपण किया जाता है। किडनी को बचाने के लिए सबसे जरूरी है संतुलित खानपान।
- किडनी हमारे शरीर का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है। लेकिन अनजाने में आपकी कुछ आदतें आपकी किडनी को नुकसान पहुंचा देती हैं, जिन्हें वक़्त रहते सुधारा जा सकता है वरना आपकी ये आदते आपको वो दर्द दे जायेंगी जिसकी आप कल्पना भी नही कर सकते यकीन ना हो तो किडनी पेशेंट से पूछ लीजिये, आपकी आदतें जैसे कम पानी पीना, ज्यादा नमक खाना आदि।
- आपकी आदतें आपकी किडनी को नुकसान पहुंचा सकती हैं हमारे शरीर में खून साफ करना, हार्मोन बनाना, मिनरल का अवशोषण, यूरीन बनाना, टॉक्सिन्स निकालना और एसिड का संतुलन बनाए रखने जैसे सारे जरूरी काम किडनी करती है। इससे आप समझ ही गए होंगे कि किडनी हमारे शरीर का कितना महत्वपूर्ण हिस्सा है। लेकिन अनजाने में आपकी कुछ आदतें आपकी किडनी को नुकसान पहुंचा देती हैं। आईए जाने किडनी को नया जीवन देने वाले 3 अद्भुत उपायों के बारे में।
आज हम आपको बताएंगे किडनी बचेगी तो जीवन बचेगा, इसलिए आज से ही छोड़ दीजिए ये 5 गलत आदतें।

किडनी के रोग के लिए आश्चर्यजनक 3 उपाय :
You may also like
ग्रेटर नोएडा : रंगदारी मांगने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार, हथियार बरामद
सीएसके से पांच विकेट की हार पर पंत ने कहा : 'हमें लगता है कि हम 10-15 रन पीछे रह गए'
ममता बनर्जी विफल मुख्यमंत्री, तुष्टिकरण की राजनीति को देती हैं बढ़ावा : राजू वाघमारे
Indian Premier League 2025: Teams' Performance, Points Table, and Schedule – Latest Updates
अर्जुन तेंदुलकर ने मां के निधन पर साझा किया दर्द, कुत्ते के पिल्ले को गोद लेने की अपील