हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने समाज में मौजूद पिछड़ी सोच को उजागर कर दिया। शादी की पहली रात सुहागरात में चादर पर खून के निशान नहीं दिखे तो ससुराल वालों ने बहू को चरित्रहीनता ठहरा दिया। उस पर जुल्म किए और पिटाई की। अब यह पूरा मामला जिला अदालत पहुंच गया है।
पड़ोस की लड़की को बुलाकर पूछी खून न होने की वजह
दरअसल, 12 दिसंबर 2019 को भोपाल निवासी युवक की शादी इंदौर की एक महिला से हुई थी। सुहागरात में जब बेडशीट पर खून नहीं दिखा तो ससुराल वालों ने उसके चरित्र पर सवाल उठाने शुरू कर दिए। पीड़िता के पति ने भी उसका साथ नहीं दिया। सास ने पड़ोस की लड़की को बुलाकर बेडशीट पर खून न होने की वजह पूछी।
दहेज की मांग और गर्भपात तक आई नौबत
पीड़िता ने आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने 2 लाख रुपए की मांग की। सास की प्रताड़ना से गर्भपात हुआ। बेटी के जन्म के बाद भी ताने दिए गए। इतना ही नहीं, त्योहारों पर भी प्रताड़ित किया गया। होली पर रंग लगाने की बात पर मारपीट की गई। और दीपावली पर गन्ने से पिटाई की गई। आखिरकार पीड़िता ने हिम्मत जुटाई और इंदौर की जिला अदालत में घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करवाया।
You may also like
कर्नाटक में छात्रों के जनेऊ उतारने पर भाजपा नेता प्रेम शुक्ला भड़के, कहा-'सिद्धारमैया सरकार को हिंदुओं से नफरत'
हिंदुओं पर अत्याचार रोके ममता सरकार, बंगाल में लगे राष्ट्रपति शासन : विहिप
ओडिशा : राज्यपाल की समीक्षा बैठक पर पुरी विधायक ने कहा, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को मुर्शिदाबाद हिंसा पर लेना चाहिए संज्ञान : आचार्य प्रमोद कृष्णम
हवस की भूख मिटाने अधेड़ ने बकरी को बनाया शिकार, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लिया तगड़ा एक्शन! ⑅