आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने वेन्यु का ऐलान कर दिया है, बीसीसीआई ने 5 शहरो को टी20 विश्व कप 2026 के लिए चुना है. BCCI ने T20 वर्ल्ड कप के मैचों के आयोजन के लिए 5 शहरों को शॉर्टलिस्ट किया है. इनमें अहमदाबाद, दिल्ली, कोलकाता चेन्नई और मुंबई शामिल हैं. जहाँ फाइनल के लिए अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम को चुना है.
वहीं पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) अपने मुकाबले श्रीलंका में खेलने वाली है, पाकिस्तान की वजह से ही भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में ये टूर्नामेंट खेला जाना है. ऐसे में आइए देखते हैं टीम इंडिया (Team India) आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के लिए किन 15 खिलाड़ियों को मौका दे सकती है.
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में गिल और हर्षित होंगे बाहरभारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथो में टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) तक रहने वाली है. सूर्यकुमार यादव का व्यक्तिगत प्रदर्शन कुछ खास नही रहा है, लेकिन उन्होंने बतौर कप्तान टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है. अब तक सूर्यकुमार यादव किसी भी सीरीज में नही हारे हैं.
वहीं टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) से शुभमन गिल (Shubman Gill) और हर्षित राणा (Harshit Rana) को बाहर किया जा सकता है. इन दोनों खिलाड़ियों को गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग में लगातार मौका मिल रहा है, लेकिन ये दोनों खिलाड़ी खुद को साबित करने में नाकामयाब रहे हैं. ऐसे में टी20 विश्व कप में इन दोनों को बाहर करके उनकी जगह यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है.
टीम इंडिया की गेंदबाजी हो सकती है बेहद मजबूतटी20 विश्व कप के लिए बतौर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma), तिलक वर्मा (Tilak Varma) को मौका दिया जा सकता है, तो वहीं टी20 विश्व कप 2026 ((ICC T20 World Cup 2026)) के लिए बतौर आलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह (Rinku Singh), वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) और अक्षर पटेल (Axar Patel) को मौका दिया जा सकता है, इसके साथ ही अक्षर पटेल को टीम इंडिया की उपकप्तानी भी टी20 विश्व कप 2026 के लिए सौंपी जा सकती है.
टीम की गेंदबाजी की बात करें तो आल राउंडर खिलाड़ियों के अलावा टीम के पास कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) के रूप में 2 स्पिनर्स मौजूद होंगे, वहीं बतौर तेज गेंदबाज टीम में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को मौका मिलना तय है, ये दोनों ही गेंदबाज भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
T20 World Cup 2026 के लिए टीम इंडिया की सम्भावित 15 सदस्यीय टीमसूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह.
You may also like

एसीबी ने रिश्वत के बीस लाख रुपए लेकर भागे एमएलए के पीए को दबोचा

डमी अभ्यर्थी को बैठाकर चयनित हुआ तृतीय श्रेणी अध्यापक सचिन कुमार बघेल गिरफ्तार

IAS इंटरव्यूˈ में पूछा ऐसा कौन सा पक्षी है जो केवल बरसात का ही पानी पीता है﹒

वॉशिंग मशीनˈ में कपड़े धोने से पहले नहीं देखीं जेबें। अंदर छुपी चीज़ ने किया ज़ोरदार धमाका दहशत में घरवाले﹒

हार्ट मेंˈ ब्लॉकेज होने पर जरूर दिखते हैं ये लक्षण न करें नजरअंदाज﹒





