बिहार में वाशिंग पाउडर बनाने वाली कंपनी के कर्मचारी से पिटाई का मामला सामने आया है. पीड़ित कर्मचारी का नाम शुभम बताया जा रहा है. कर्मचारी के साथ बंद कमरे में हैवानियत की गई. बंद कमरे उसकी बेरहमी से पिटाई की गई. इतना ही नहीं उसके शरीर पर कई जगहों पर सिगरेट दागी गई. मामला मुजफ्फरपुर जिले का है. कर्मचारी के साथ ये हैवानियत पांच सितंबर शुक्रवार रात को की गई.
अगले दिन शनिवार को कर्मचारी के पिता की शिकायत पर पुलिस पहुंची और उसे आरोपी से बचाया और उसके चंगुल से छुड़ाया. साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी भी कर ली गई. आरोपी का नाम सत्यजीत प्रकाश उर्फ गुड्डू है. पीड़ित कर्मचारी प्रदेश के वैशाली जिले के बेलसर थाना इलाके का रहने वाला है. वो श्रीकृपा कॉलोनी, गली नंबर दो में किराए के घर में रहता है.
पिता ने सदर थाने में दर्ज कराई शिकायतकर्मचारी के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर उसके पिता ने सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने पुलिस को बताया कि पांच सितंबर की रात साढ़े दस बजे आरोपी सत्यजीत प्रकाश ने उनके बेटे शुभम को फोन किया और उससे कहा कि वो ऑफिस आ जाए. साथ ही आरोपी ने बेटे से पैसों की भी मांग की. जब बेटे ने विरोध किया तो आरोपी गाली-गलौज करते हुए उसे जबरन अपने घर ले गया.
पीड़ित कर्मचारी के पिता ने बताया कि सत्यजीत प्रकाश के घर पर अन्य आरोपी रवि सिंह, अजय पासवान, श्वेतांक और शरद उर्फ भीलू पहले से ही थे. सभी ने मिलकर शुभम को बेल्ट से मारा. उसकी पैंट उतारने का प्रयास किया गया, लेकिन आरोपी जब ऐसा नहीं कर पाए तो उसके शरीर पर जगह-जगह सिगरेट से दागा. पूरी रात शुभम को पीटा गया. पिटाई के दौरान वो कई बार बेहोश भी हुआ.
आरोपी ने पैसा देकर बेटे को ले जाने की बात कहीहालांकि शुभम को होश में लाकर उसकी पिटाई की गई. इसके बाद सुबह आरोपी सत्यजीत प्रकाश ने शुभम के पिता को फोन करके कहा कि उनका बेटा उसके पास है. उसने शुभम के पिता से पैसा देकर उसको ले जाने की बात कही. इसके बाद परिवार वाले सदर थाने पहुंचे और पुलिस को ये सारा मामला बताया. फिर पुलिस ने शुभम को छुड़ाया.
मामले में सदर थाना पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है. पूछताछ के बाद उसको कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसको सलाखों के पीछे भेज दिया गया. मामले में अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
You may also like
VIDEO: ऑस्ट्रेलिया टूर से पहले केएल राहुल हुए चोटिल, फीजियो को आना पड़ा मैदान के अंदर
यूपी सरकार ने इन्वेस्ट यूपी के पुनर्गठन को दी मंजूरी, विशेषज्ञ सेल और सैटेलाइट ऑफिस होंगे स्थापित
अमेरिका के 100% टैरिफ के बाद चीन का कड़ा रुख! चेतावनी देते हुए कहा - 'ये गलत तरीके हैं, इन्हें सुधारो वरना....'
बंदूकें खामोश हैं, बंधक वापस आ गए... ट्रंप का इजरायली संसद में जोरदार भाषण, नेतन्याहू पर कसा तंज
हथनी का दूध पीना चाहती थी छोटी बच्ची,` पकड़ लिया थन, बोली- दूध दो.. देखें फिर क्या हुआ – Video