Mappls MapmyIndia and Perplexity AI: भारत की होमग्रोन नेविगेशन कंपनी Mappls MapmyIndia ने अमेरिकी AI कंपनी Perplexity AI को ओपन इनविटेशन दिया है. यह कदम तब आया जब Perplexity के CEO अरविंद श्रीनिवास ने कहा कि “Maps बनाना सबसे मुश्किल काम है”. MapmyIndia ने जवाब में अपने तीन दशक पुराने मैपिंग एक्सपीरियंस और भारत में बनी टेक्नोलॉजी पर भरोसा जताने की बात कही है.
MapmyIndia का Perplexity AI को ओपन इनविटेशनMapmyIndia ने 24 अक्टूबर को X (पहले Twitter) पर पोस्ट कर Perplexity AI को सहयोग का ओपन इनविटेशन दिया. कंपनी ने लिखा, जैसे हमने जोहो के साथ साझेदारी की है, वैसे ही हम परप्लेक्सिटी एआई के साथ भी काम करना चाहेंगे. यह प्रतिक्रिया परप्लेक्सिटी के सीईओ अरविंद श्रीनिवास के बयान के तुरंत बाद आई, जिसमें उन्होंने कहा था कि यूट्यूब और मैप्स बनाना सबसे कठिन काम है.
मैपमाईइंडिया ने अपने लंबे अनुभव का हवाला देते हुए बताया कि 1995 से वह भारत के शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में मैपिंग सेवाएं दे रही है. कंपनी का कहना है कि उसके 3.5 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं जो Mappls ऐप पर भरोसा करते हैं.
भारत में बनी टेक्नोलॉजी से MapmyIndia की बढ़ी पहचानYes, as @AravSrinivas says, “Maps are the hardest.” He is so correct but we’d like to let him know that @mappls @MapmyIndia has been building maps since 1995, down to house-number-level detail — something even global tech giants haven’t easily replicated.
— MapmyIndia (@MapmyIndia) October 24, 2025
Like we’ve proudly… https://t.co/LnoLKt6rMG
मैपमाईइंडिया ने खुद को एक स्वदेशी सॉल्यूशन के रूप में पेश किया है जो भारत में बनी टेक्नोलॉजी पर आधारित है. कंपनी की मैपिंग सर्विस नेविगेशन, लॉजिस्टिक्स, गवर्नेंस और दैनिक जीवन के लिए डिजाइन की गई हैं. इसने बताया कि उसकी टेक्नोलॉजी अब ग्लोबल तर पर भी पहचान बना रही है. कंपनी का कहना है कि उसने भारत की जटिल सड़कों, गांवों और शहरी क्षेत्रों के लिए एक भरोसेमंद नेविगेशन सिस्टम तैयार किया है, जो स्थानीय जरूरतों के अनुसार कस्टमाइज किया गया है.
Zoho जैसी साझेदारी का उदाहरण और संभावनाएंमैपमाईइंडिया ने अपने पोस्ट में जोहो के साथ की गई साझेदारी का उदाहरण देते हुए कहा कि परप्लेक्सिटी एआई के साथ भी इसी तरह की तकनीकी साझेदारी संभव है. जोहो और मैपमाईइंडिया की पार्टनरशिप ने पहले से ही भारतीय सॉफ्टवेयर और मैपिंग इकोसिस्टम को मजबूत किया है. यदि यह सहयोग साकार होता है, तो यह भारत में AI और नेविगेशन टेक्नोलॉजी के एक नए युग की शुरुआत साबित हो सकता है.
Google Maps की बढ़ेंगी मुश्किलेंMapmyIndia को लंबे समय से Google Maps का भारतीय विकल्प माना जाता है. कंपनी के Mappls ऐप को केंद्र सरकार के मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी सार्वजनिक रूप से सराहा था. यह ऐप अब कई कारों में प्री-इंस्टॉल आता है और Android और iOS दोनों पर उपलब्ध है. इसमें एडवांस नेविगेशन फीचर्स जैसे 3D जंक्शन व्यू, रियल-टाइम ट्रैफिक अपडेट, स्पीड ब्रेकर और एक्सीडेंट जोन अलर्ट शामिल हैं. साथ ही, यह ऐप यूजर को यात्रा की लागत का अनुमान और लाइव ट्रैफिक कैमरा फीड भी दिखाता है.
क्या होगा फायदाMapmyIndia और Perplexity AI की संभावित साझेदारी भारत में मैपिंग और AI इंटीग्रेशन के क्षेत्र में एक बड़ा कदम साबित हो सकती है. यह न सिर्फ तकनीकी आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देगा, बल्कि Google Maps जैसी विदेशी सर्विस पर निर्भरता भी घटाएगा.
You may also like

एसआईआर के विरोध पर ओपी राजभर का सवाल, दो जगह वोटर लिस्ट में नाम का क्या औचित्य

CNG वर्जन में लॉन्च हुई ये धांसू 7 सीटर कार, साथ में मिलेगी 1 लाख किमी तक की वॉरंटी

पुजारी ने तकिये से दम घोंटकर की पत्नी की हत्या, उसी बिस्तर पर सो रही थी 11 साल बेटी, वारदात के पीछे की क्या है वजह?

'पेज 3' एक्ट्रेस संध्या मृदुल ने फैंस का जताया आभार, जल्द करेंगी कमबैक

क्या आप जानते हैं 'मिशन कश्मीर' की 25वीं सालगिरह पर विधु विनोद चोपड़ा ने क्या कहा?




