पुलिस हमारी रक्षक के रूप में जानी जाती है. मगर क्या हो जब रक्षक ही भक्षक बन जाए? उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने कांस्टेबल विवेक चौधरी पर शादी का झांसा देकर रेप का गंभीर आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि सिपाही पहले उससे शादी करने का वादा करता रहा लेकिन अब शादी से इनकार कर रहा है.
महिला की शिकायत के बाद मेरठ पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. पूरे मामले की जांच सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थाना को सौंपी गई है. आरोपी सिपाही वर्तमान में सीओ दौराला के हमराह के रूप में तैनात है. जानकारी के मुताबिक, एक साल पहले वह ब्रह्मपुरी थाने में तैनात था, तभी उसकी मुलाकात पीड़ित महिला से हुई थी.
ऐसे हुई महिला से दोस्ती
उस वक्त ब्रह्मपुरी थाने में सिपाही की तैनाती थी, तभी उसकी मुलाकात पीड़ित महिला से हुई. बताया गया कि उस दौरान महिला के एक रिश्तेदार को किसी मामले में पुलिस ने हिरासत में लिया था. उसी समय से महिला और सिपाही के बीच बातचीत शुरू हुई थी और मुकदमे में मदद के नाम पर बातचीत करने लगा.
शादी का दिया झांसा
महिला का आरोप है कि इसी दौरान सिपाही ने उसे शादी का वादा किया और शारीरिक संबंध बनाए. अब जब महिला ने शादी के लिए दबाव बनाया तो सिपाही मुकर गया. पीड़िता ने इस मामले की शिकायत एसएसपी मेरठ से की है. शिकायत में उसने कहा कि सिपाही उसके साथ धोखा कर चुका है और अब उससे दूरी बना रहा है.
सिपाही ने करवाया ट्रांसफर
आरोप लगने के बाद सिपाही ने अपनी तैनाती बदलवाकर कंकरखेड़ा थाने में स्थानांतरण करवा लिया था. इसके बाद वह सीओ दौराला का हमराह बन गया. महिला की ताजा शिकायत के बाद जांच अधिकारी सीओ सौम्या अस्थाना ने बताया कि इससे पहले भी इस प्रकरण में एक बार जांच हो चुकी है, जिसमें महिला ने लिखित रूप से कार्रवाई से इनकार कर दिया था.
आरोपी सिपाही छुट्टी पर है
सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में भी है और फिलहाल आरोपी सिपाही छुट्टी पर है. उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी. वहीं, आरोप लगाने वाली महिला दो बच्चों की मां है. देखना होगा कि इस केस में क्या होता है?
You may also like
Birthday Special: इतने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं अमिताभ बच्चन, राजीव गांधी से रहा है याराना, जानें ये बातें
Mishri Lal Yadav Resigns After Speculation About Maithili Thakur: मैथिली ठाकुर के चुनाव लड़ने की अटकलों के बाद विधायक मिश्री लाल यादव का बीजेपी से इस्तीफा, पार्टी पर लगाए ये आरोप
दीपावली पर टी-सीरीज का नया भक्ति गीत: 'जहां श्री राम रहते हैं' का जादू!
क्या 'दे दे प्यार दे 2' में मिलेगा आयशा के माता-पिता का अप्रूवल? जानें फिल्म की रिलीज डेट!
दिल्ली मेट्रो में लड़कियों का अंताक्षरी खेलना बना वायरल