
झांसी से एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें एक महिला को गला दबाकर मार डाला और शव के सात टुकड़े कर उन्हें अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया. यह घटना पूरे इलाके में दहशत फैलाने वाली थी और पुलिस के लिए भी बड़ी चुनौती साबित हुई. सात दिन की कड़ी जांच के बाद पुलिस ने इस भयानक हत्या का खुलासा करते हुए महिला के प्रेमी और उसके भतीजे को गिरफ्तार कर मामले को सुलझा लिया है. बता दें कि हत्या का कारण प्रेम संबंधों में बढ़ते विवाद और शादी के दबाव को बताया जा रहा है. हालांकि, एक आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है.
क्या है पूरा मामला?
आरोपी संजय पटेल, ग्राम महेबा का पूर्व प्रधानपति है। मृतका रचना यादव ने पहले अपने पति और बच्चों को छोड़ दिया था और बाद में एक अन्य व्यक्ति से शादी की थी, जिसकी कुछ समय बाद मृत्यु हो गई. दूसरे पति की मौत के बाद रचना ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जिसकी पैरवी संजय पटेल कर रहा था. इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और वे लिव-इन रिलेशन में रहने लगे. समय के साथ रचना ने संजय पर कोर्ट मैरिज करने और आर्थिक मदद की मांग को लेकर दबाव बनाना शुरू कर दिया. लगातार बढ़ते तनाव से परेशान होकर संजय ने अपने भतीजे और एक साथी के साथ मिलकर रचना की हत्या की साजिश रची और उसे बेरहमी से अंजाम दे दिया.
जंगल में मिले शव के टुकड़े
13 अगस्त को झांसी के टोड़ीफतेहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम किशोरपुरा के जंगल में बने कुएं से एक महिला के दो बड़े शव के टुकड़े बरामद हुए थे. शव का सिर और हाथ-पैर गायब थे, जो बाद में अलग-अलग जगहों से बरामद हुए. शव के टुकड़े बोरियों में बंद थे, जिनमें ईंट भी भरी हुई थी ताकि पहचान मुश्किल हो.
सख्त मेहनत और जांच के बाद खुला राज
एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने के लिए 18 टीमों का गठन किया गया था. पुलिस ने 100 से अधिक गांवों में जाकर पूछताछ की और 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले. लगातार सात दिनों की गहन जांच और सैकड़ों लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस को मृत महिला की पहचान करने में सफलता मिली. शव के टुकड़ों के आधार पर जुटाए गए सुरागों से पता चला कि मृतका मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के चंदेरा थाना क्षेत्र स्थित मैलवारा गांव की रहने वाली रचना यादव थी.
आरोपियों की गिरफ्तारी और खुलासा
बता दें कि पुलिस ने हत्या के आरोपियों संजय पटेल और उसके भतीजे संदीप पटेल को लखेरी बांध के पास से गिरफ्तार किया. तीसरा आरोपी प्रदीप अहिरवार अभी फरार है. पूछताछ में पता चला कि संजय पटेल ग्राम महेबा का पूर्व प्रधान है और रचना यादव का प्रेमी था. दोनों के बीच कोर्ट मैरिज करने और पैसों को लेकर विवाद हो गया था. इसी तनाव के चलते आरोपियों ने मिलकर रचना की हत्या कर दी.
कैसे की गई हत्या
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पहले उन्होंने महिला की गला दबाकर हत्या की. इसके बाद शव को सात टुकड़ों में काटकर उन्हें अलग-अलग बोरियों में भरकर कुएं और नदी में फेंक दिया. टुकड़ों को पहचान से बचाने के लिए उनमें ईंट भी भरी गई थी। पुलिस ने सभी टुकड़े बरामद कर लिए हैं.
पुलिस की आगे की कार्रवाई
एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने कहा कि यह एक बेहद गंभीर और अंधा कत्ल था, जिसके खुलासे के लिए पुलिस ने दिन-रात एक करके कार्य किया. पुलिस की मेहनत रंग लाई और टीम को इस मामले के सफल खुलासे के लिए 50 हजार रुपये का पुरस्कार भी घोषित किया गया है. फरार आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
You may also like
चूहा हत्याकांड में फंसा आरोपी! जुर्म कबूला माफी मांगी फिर भीˈ नहीं मिली राहत – बोला: मुझे क्या पता था जेल पहुंच जाऊंगा
पर्व को लेकर रेल मंत्रालय की सौगात, बिहार के लिए चलेंगी 12000 ट्रेनें
अंडा शाकाहारी है या मांसाहारी उठ गया है इस रहस्य सेˈ पर्दा वैज्ञानिकों ने खुद दिया है ये जवाब
अब मत कहना कि मौत किसी को बता कर नहीं आतीˈ क्योंकि मौत से पहले यमराज भेजते हैं 4 संदेश
बिहार को वंदे भारत और चार अमृत भारत एक्सप्रेस का तोहफा, दिवाली-छठ पर चलेंगी 12 हजार स्पेशल ट्रेनें!