उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक शख्स ने पहली पत्नी को तलाक देकर दूसरी शादी की. आरोप है कि अब वो तीसरी शादी के चक्कर में है. पत्नी ने पति के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है. पत्नी का कहना है कि पति उसे सरेआम धमका रहा है कि वो उसे तलाक दे दे नहीं तो जान से मार डालेगा.
मामला पीजीआई इलाके का है. बुधवार को मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. फर्रूखाबाद के फतेहगढ़ की मूल निवासी शालू मौजूदा समय में पीजीआई के बाबूखेड़ा में रहकर नौकरी करती है. आरोप है कि 24 जून 12 को यहीं के निवासी आशुतोष से शादी हुई थी. शादी के बाद से ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे. कई बार विवाहिता के साथ मारपीट भी की गई.
दूसरी महिला के चक्कर में पति
दोनों परिवारों के बीच आपसी बातचीत से भी मामले को सुलझाने की कोशिश हुई, लेकिन शालू की मुश्किलें कम नहीं हुईं. शालू का आरोप है कि पति ने पहली पत्नी को तलाक देकर उससे शादी की थी. दहेज की मांग पूरी न होने के कारण अब उसका पति दूसरी महिला के चक्कर में है. बताया कि आशुतोष से उसकी एक बेटी भी हुई, फिर भी उसके साथ ससुरावालों के व्यवहार ठीक नहीं हुआ.
दहेज के लिए ही की थी शादी
शालू का आरोप है कि पति खुद कह रहा है कि पहली पत्नी को तलाक देकर उससे दूसरी शादी दहेज के लिए ही की थी. दहेज नहीं मिला, इसीलिए अब वह एक अन्य महिला के साथ शादी को तैयार है. आरोप है कि उस महिला ने भी आशुतोष के साथ मिलकर उससे मारपीट, गाली गलौच और धमकी दी. इस मामले में पीड़िता ने फरुखाबाद के फतेहगढ़ निवासी पति आशुतोष, सास सुशीला, ससुर श्यामवीर, देवर आशीष व अभिनव, ननद राखी के खिलाफ कई गंभीर आरोपों को लेकर बुधवार को मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस का कहना है कि आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
You may also like
अब आपकी गाड़ी भी आधार से होगी लिंक, वरना चलाना पड़ेगा भारी, जानें ऑनलाइन प्रोसेस का तरीका
सगाई के बाद रात को ही दुल्हन से मिलनेˈ पहुंच गया मंगेतर हुई ऐसी भूल… पड़ गए लेने के देने
इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की बेटी है ऋषभ पंत की दीवानी, फिलहाल DPL में मचा रही हैं तहलका
बीजापुर के नक्सल क्षेत्रों में डर छोड़ ग्रामीणों ने लहराया तिरंगा, नए सुरक्षा कैम्पों में गूंजे भारत माता की जय के नारे
खालिस्तानियों की स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम रोकने की कोशिश, ऑस्ट्रेलिया में बनी टकराव की स्थिति, वीडियो