Next Story
Newszop

पहली बीवी से तलाक, दूसरी से शादी… अब तीसरी दुल्हन ढूंढ लाया पति, बेटी की भी नहीं की परवाह

Send Push

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक शख्स ने पहली पत्नी को तलाक देकर दूसरी शादी की. आरोप है कि अब वो तीसरी शादी के चक्कर में है. पत्नी ने पति के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है. पत्नी का कहना है कि पति उसे सरेआम धमका रहा है कि वो उसे तलाक दे दे नहीं तो जान से मार डालेगा.

मामला पीजीआई इलाके का है. बुधवार को मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. फर्रूखाबाद के फतेहगढ़ की मूल निवासी शालू मौजूदा समय में पीजीआई के बाबूखेड़ा में रहकर नौकरी करती है. आरोप है कि 24 जून 12 को यहीं के निवासी आशुतोष से शादी हुई थी. शादी के बाद से ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे. कई बार विवाहिता के साथ मारपीट भी की गई.

दूसरी महिला के चक्कर में पति

दोनों परिवारों के बीच आपसी बातचीत से भी मामले को सुलझाने की कोशिश हुई, लेकिन शालू की मुश्किलें कम नहीं हुईं. शालू का आरोप है कि पति ने पहली पत्नी को तलाक देकर उससे शादी की थी. दहेज की मांग पूरी न होने के कारण अब उसका पति दूसरी महिला के चक्कर में है. बताया कि आशुतोष से उसकी एक बेटी भी हुई, फिर भी उसके साथ ससुरावालों के व्यवहार ठीक नहीं हुआ.

दहेज के लिए ही की थी शादी

शालू का आरोप है कि पति खुद कह रहा है कि पहली पत्नी को तलाक देकर उससे दूसरी शादी दहेज के लिए ही की थी. दहेज नहीं मिला, इसीलिए अब वह एक अन्य महिला के साथ शादी को तैयार है. आरोप है कि उस महिला ने भी आशुतोष के साथ मिलकर उससे मारपीट, गाली गलौच और धमकी दी. इस मामले में पीड़िता ने फरुखाबाद के फतेहगढ़ निवासी पति आशुतोष, सास सुशीला, ससुर श्यामवीर, देवर आशीष व अभिनव, ननद राखी के खिलाफ कई गंभीर आरोपों को लेकर बुधवार को मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस का कहना है कि आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

Loving Newspoint? Download the app now