हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के शिलाई क्षेत्र से सामने आई अनोखी शादी एक बार फिर सुर्खियों में है. यहां प्रदीप और कपिल नेगी नामक दो भाइयों ने जोड़ीदार प्रथा के तहत एक ही युवती सुनीता से विवाह किया था. अब इस विवाह को हुए करीब तीन महीने बीत चुके हैं. परिवार का पहला करवाचौथ मनाया गया है जो कि चर्चा का विषय है. जिसने एक बार फिर लोगों का ध्यान खींचा है.
13 जुलाई 2025 को दोनों भाइयों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार एक साथ सुनीता से शादी की थी. शादी के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पेज भी बनाया था. जहां वे अपने पारिवारिक जीवन की झलकियां शेयर करते हैं. इस पेज को अब तक 76 हजार से अधिक लोग फॉलो कर चुके हैं.
हाल ही में बड़े भाई कपिल नेगी बहरीन (विदेश) में नौकरी करने के लिए चले गए हैं. जबकि छोटे भाई प्रदीप भारत में ही हैं. करवाचौथ के मौके पर प्रदीप ने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया वह ऑफिस से सीधे घासनी गए. वहां उनकी पत्नी उनका इंतज़ार कर रही हैं. इस वीडियो में उन्होंने अपनी पत्नी की आवाज़ भी सुनाई. हालांकि इस वीडियो में उनकी पत्नी सुनीता ही दिखाई दीं.
छोटा भाई है पत्नी के साथवहीं कपिल ने विदेश में रहते हुए भी सोशल मीडिया के ज़रिए करवाचौथ की शुभकामनाएं शेयर कीं. एक पोस्ट में दोनों भाइयों ने लिखा था कि सभी सुहागन माताओं और बहनों को करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनाएं. आपका वैवाहिक जीवन हमेशा प्रेम, विश्वास और सुखों से भरा रहे. चूंकि यह सुनीता का पहला करवाचौथ था, इसलिए उनके लिए यह भावनात्मक पल भी रहा. प्रदीप जहां पत्नी के साथ थे वहीं कपिल को पत्नी का चेहरा फोन पर वीडियो कॉल के माध्यम से ही देखना पड़ा.
हाटी समुदाय में है जोड़ीदार परंपराबता दें कि हाटी समुदाय से संबंध रखने वाले ये दोनों भाई उस परंपरा को निभा रहे हैं, जो इस क्षेत्र में वर्षों से प्रचलित है. उन्होंने हाल ही में अपने पिता के निधन की सूचना भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी. अब तक कई भावुक वीडियो पिता की याद में पोस्ट कर चुके हैं.
You may also like
काबुल पर एयरस्ट्राइक के बाद तालिबान का भीषण पलटवार, पाकिस्तान पर एक साथ पांच प्रांतों से हमला, मुल्ला उमर के बेटे ने संभाली कमान
टीएमसी ने भाजपा पर दुर्गापुर गैंगरेप की घटना का राजनीतिकरण करने का लगाया आरोप
महिला विश्व कप: इंग्लैंड की सफलता में स्पिनरों का अहम योगदान, 3 मैच में लिए इतने विकेट
त्रिपुरा के दो और जिलों में खाद्यान्न उत्पादन में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़त: कृषि मंत्री
भारत के गौरवशाली अतीत से युवाओं में राष्ट्र प्रेम का भाव बढ़ाएंगी रंग मंच व अन्य कलाएं : मुख्यमंत्री डॉ. यादव