भारतीय बाजार में मारुति सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है. अगर आप अपने लिए एक नई और दमदार कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. कंपनी जिम्नी पर बंपर डिस्काउंट दे रही है. अगर आप इस महीने ये ऑफ रोडिंग एसयूवी खरीदते हैं तो आपको 1 लाख रुपए तक का फायदा मिलेगा. ये खास डिस्काउंट केवल इसके अल्फा वेरिएंट पर ही उपलब्ध कराया जा रहा है.
Maruti Jimny कीमतकंपनी ये बेनिफिट सीधे कैश डिस्काउंट के तौर पर दे रही है. लेकिन आपको बता दें, इसपर एक्सचेंज और स्क्रैपेज जैसे बोनस नहीं मिलेंगे. कंपनी इस कार के अल्फा वेरिएंट पर डिस्काउंट दे रही है. जिम्नी की एक्स शोरूम कीमत 12.76 लाख रुपए से 14.96 लाख रुपए तक हैं. चलिए आपको बताते हैं इस कार में आपको क्या कुछ खास मिलता है. कार पर मिलने वाले डिस्काउंट आपके शहर या डीलर के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है. ऐसे में अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो एक बार इसकी जानकारी आप अपने आस-पास के डीलरशिप पर जाकर पता कर सकते हैं.
Maruti Jimny वेरिएंट और इंजनमारुति सुजुकी जिम्नी कुल दो वेरिएंट में आती है. ज़ेटा और अल्फा. दोनों वेरिएंट में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन उपलब्ध है. जिम्नी में 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन लगा है जिसमें आइडल स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम है. ये 6,000 आरपीएम पर 103 बीएचपी और 4,000 आरपीएम पर 134.2 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है. इसमें दो ट्रांसमिशन ऑप्शन हैं – एक 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एक 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स. मारुति सुजुकी ऑलग्रिप प्रो फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ एक लो-रेंज गियरबॉक्स मानक के रूप में आती है.
Maruti Jimny फीचर्सफीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी में ऑटोमेटिक एलईडी हेडलैंप, फॉग लैंप, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम के लिए पुश बटन, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील मिलते हैं. सुरक्षा फीचर्स के तौर पर इसमें छह एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, ईएसपी, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट, रियर पार्किंग कैमरा और आईएसओफिक्स माउंट हैं.
You may also like
मप्र में उत्साह के साथ मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, 12 बजते ही गूंजा जय कन्हैया लाल की
PM मोदी की लाल क़िले से RSS तारीफ़ पर बवाल, ओवैसी ने लगाया देश के अपमान का आरोप!
नंद के घर 'आनंद' बन आए कान्हा, कृष्ण मंदिरों में उमड़ा आस्था का जनसैलाब
Haryana Rain Alert : हरियाणा में भारी बारिश की चेतावनी! क्या होगा जनजीवन पर असर?
17 अगस्त को मौसम का तांडव: भारी बारिश और तूफान का अलर्ट, क्या आप तैयार हैं?