दीपक बोरसे/धुले: धुले जिले की जेल में एक न्यायिक महिला बंदी (judicial women prisoners) ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है. 20 वर्षीय युवती ने महिला सेल के पास स्थित बाथरूम के पास फांसी लगाई, जिससे उसकी मौत हो गई. युवती दो दिन पहले ही न्यायिक हिरासत में आई थी. इस घटना से पुलिस और जेल प्रशासन पर सवाल उठे हैं.
मृतका के परिवार वालों ने पुलिस सुरक्षा की कमी और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. युवती का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु (sudden death) का मामला दर्ज किया है और कानूनी प्रक्रिया जारी है. जेल अधीक्षक (Jail Superintendent) ने घटना की पुष्टि करते हुए उचित जांच का भरोसा दिया है.
दो दिन ही इस युवती को एक अपराध में न्यायिक हिरासत मिली थी बता दें कि दो दिन पहले ही इस युवती को एक अपराध में न्यायिक हिरासत मिली थी, जिसके चलते उसे जेल लाया गया था. वहीं, युवती के जेल में ही फांसी लगाने से उसके रिश्तेदार काफी आक्रोशित हो गए हैं. जेल में पुलिस सुरक्षा के बावजूद संबंधित युवती ने फांसी कैसे लगाई? यह सवाल युवती के रिश्तेदारों ने उठाया है. साथ ही, रिश्तेदारों ने युवती के शव को जेल के बाहर ले जाने का भी विरोध किया है.
दोषियों पर कार्रवाई की मांग बता दें कि जेल के अधिकारियों ने परिवार को समझाने के बाद युवती का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भाऊसाहेब हिरे अस्पताल भेजा है. इस मामले में धुले शहर पुलिस थाने में आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया गया है और सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं, यह जानकारी जेल अधीक्षक एकनाथ शिंदे ने दी है. वहीं, मृतक युवती के रिश्तेदारों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.
You may also like
दूध के साथ इन 5 सब्जियों को भूलकर भी न खाएं, जानिए क्यों
India cuts off water flow to Pak: : चिनाब और झेलम नदी पर बने बांधों से पाकिस्तान की ओर बहने वाला पानी रोका
शराब के नशे में लड्डू समझकर खा लिया बारूद का गोला, धमाके में उड़ा मालिक संग कुत्ता, हो गए टुकड़े-टुकड़े 〥
राजस्थान के इस जिले में झकझोर देने वाला नजारा! जब एकसाथ सजी मां-बाप और मासूम बेटे की चिता, तब रो उठा पूरा गाँव
10 किलोमीटर दूर ट्रांसफर, नाराज होकर पहुंची हाईकोर्ट, अब जज ने कर दिया 100 किमी दूर ट्रांसफर 〥