Next Story
Newszop

OLA-Chetak की मुश्किल बढ़ाने आ रहा है TVS Orbiter, जल्द मचाएगा सड़कों पर धमाल

Send Push

टीवीएस मोटर कंपनी ने अपने आने वाले स्कूटर का पहला टीजर जारी कर दिया है. उम्मीद है कि इसका नाम ऑर्बिटर होगा और ये एक इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा, क्योंकि कैप्शन में ‘इलेक्ट्रिफाइंग’ शब्द का इस्तेमाल किया गया है और वीडियो में लाइट भी दिखाई दे रही है. ये नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 28 अगस्त को लॉन्च होगा.

नया मॉडल एक एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा

ब्रांड ने पहले ‘ऑर्बिटर’ नेमप्लेट के लिए ट्रेडमार्क दायर किया था. ऑर्बिटर के अलावा, ब्रांड ने ‘ईवी-वन्स’ और ‘ओ’ के लिए भी नेमप्लेट पेटेंट दायर किए हैं. हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन उम्मीद है कि नया मॉडल एक एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा, यानी ये फीचर्स और कीमत दोनों के मामले में पोर्टफोलियो में iQube से नीचे होगा जिससे ये खरीदारों की एक अच्छा ऑप्शन बन जाएगा.

डिजाइन पेटेंट दायर

दायर किए गए डिज़ाइन पेटेंट के मुताबिक, नए स्कूटर को ब्रांड के iQube लाइनअप से जोड़ने के लिए iQube के कुछ एलिमेंट का इस्तेमाल किया गया है. कुल मिलाकर डिजाइन पतला डिजाइन है. आगे की तरफ एक नया एलईडी हेडलैंप होगा जो एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप के साथ लैस होगा, जो एक बार फिर पारिवारिक लुक के लिए iQube की याद दिला सकता है.

जहां iQube काफी बॉक्सी और सीधा है, वहीं डिजाइन पेटेंट वाला स्कूटर आगे से पीछे की ओर फ्लोरबोर्ड तक फैले एयरोडायनामिक पैनल्स के साथ स्लीक है. इन सभी बदलावों से इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेहतर परफॉर्मेंस के साथ-साथ ज़्यादा शानदार भी बनने में मदद मिलेगी.

टीवीएस आईक्यूब 3.1 kWh लॉन्च

टीवीएस आईक्यूब 3.1 kWh वेरिएंट को हाल ही में 1.03 लाख रुपए एक्स-शोरूम की कीमत पर लॉन्च किया गया था. ये नया वेरिएंट भारत के इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच पेश किया गया है. कंपनी ने बताया है कि 3.1 kWh की बैटरी एक इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देती है, जिसे शहर ड्राइव के लिए डिजाइन किया गया है. एक बार चार्ज करने पर 123 किमी की आईडीसी रेंज के साथ, यह नया वेरिएंट आईक्यूब लाइनअप में एक शानदार ऑप्शन है.

You may also like

Loving Newspoint? Download the app now