अजगर के नाम से ही हर इंसान की हालत खराब हो जाती है. ऐसे में अगर कभी अचानक अजगर सामने आ जाए तो सोचिए वहां मौजदू लोगों की क्या स्थिति होगी. बिहार के पश्चिमी चंपारण के बगहा में कुछ ऐसा ही डरावना नजारा देखने को मिला. यहां रिहायशी इलाके में एक अजगर के मिलने के बाद अफरातफरी मच गई. घर के पीछे से विशालकाय अजगर मिलने से वहां के लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया. बताया जा रहा है कि अजगर करीब 20 फीट लंबा है. कुछ लोगों ने काफी मशक्कत और सावधानी बरतते हुए अजगर को पकड़ लिया और बाद में वन विभाग को सौंप दिया है. वहीं अजगर मिलने के बाद से ही ग्रामीण डरे-सहमे हुए हैं.
एक घर के पीछे ही था अजगर का ठिकाना
पूरी घटना थाना क्षेत्र के वार्ड-28 की है. यहां संजय कुमार नाम के युवक के घर के पीछे से अजगर को पकड़ा गया है. इलाके से कई बार मुर्गे-मुर्गियां और बकरियां गायब हो चुकी हैं. इन्हें अजगर ने ही अपना निवाला बना लिया था. हालांकि, किसी इंसान को कोई क्षति नहीं पहुंची है. अजगर पकड़े जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है.
लगातार गायब हो रही थीं मुर्गी-बकरी
बगहा शहर के रिहायशी इलाके के एक घर के पीछे ही अजगर ने अपना ठिकाना बना लिया था. यहीं से अजगर इलाके की मुर्गियों और बकरियों को अपना शिकार बनाता रहा. संजय कुमार ने बताया कि पिछले 6 महीने से मोहल्ले में कई जीव जंतु अचानक गायब हो गए लेकिन हम लोग कभी यह नहीं समझ पाए की इस इलाके में विशाल अजगर भी हो सकता है. वहीं वार्ड पार्षद अजय नाथ के मुताबिक, शुरुआती दौर में अजगर का भय रहा लेकिन कुछ देर बाद कुछ लोगों ने साहस दिखाया और अजगर को कब्जे में ले लिया। इस बारे में रेंजर मनोज कुमार ने बताया कि बाढ़ के पानी में बहकर अजगर कई इलाकों में पहुंच जाते हैं.
You may also like
Health Tips- केवल बादाम या अखरोट ही नहीं पिस्ता भी होते हैं स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद, जानिए कैसे करें सेवन
Bisalpur Dam Update: मानसून की मेहरबानी से 60 सेंटीमीटर दूर है खुशखबरी, जयपुर समेत कई शहरों को मिल सकती है राहत
Health Tips- मानसून में अपने आहार में शामिल करें लौकी, जानिए इसके सेवन के फायदे
Travel Tips- क्या पहली बार सोलो ट्रिप जा रहे हैं, अपने साथ इन चीजों ले जाने ना भूलें
पुरी में नाबालिग छात्रा को आग लगाने का मामला, अब कैसी है तबीयत