इंटरनेट डेस्क। ये तो आपने सुना ही होगा की नींबू का सेवन सेहत के लिए काफी लाभकारी माना गया है। इसमें मौजूद विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट्स और डिटॉक्सिफाइंग गुण शरीर को हेल्दी और एनर्जेटिक बनाए रखते है। वैसे आज हम बताने जा रहे हैं कि नींबू को अगर कुछ खास चीजों के साथ खाया जाए, तो यह शरीर के लिए फायदेमंद नहीं बल्कि हानिकारक भी साबित हो सकता है तो जानते हैं इसके बारे में।
डेयरी प्रॉडक्ट्स के साथ
नींबू का एसिड दूध या दही जैसे डेयरी उत्पादों को फाड़ सकता है, जिससे आपकी पाचन क्रिया गड़बड़ा सकती है। इससे गैस, एसिडिटी, पेट में भारीपन हो सकता है।
आम और इमली के साथ
नींबू, आम और इमली सभी खट्टी तासीर के होते हैं। इनका एक साथ सेवन करने से अत्यधिक एसिडिटी पैदा होती है जो पेट दर्द, और छाले का कारण बन सकती है।
सिरका, खीरा और टमाटर के साथ
इन सभी की तासीर ठंडी होती है और इनमें से सिरका और टमाटर में पहले से ही एसिड होता है। ऐसे में इनके साथ नींबू मिलाने से एसिडिटी की समस्या बढ़ सकती है।
You may also like
रंगे हाथ पकड़ा गया सरकारी अधिकारी… पेटी भरकर पैसा बरामद, देखकर उड़ जाएंगे होश!…
करोड़पति बनने के 5 देसी व्यापार जो हर कोई कर सकता` है,बस यह चीज सीख लें
एक गाँव के एक जमींदार ठाकुर बहुत वर्षों से बीमार थे।` इलाज करवाते हुए कोई डॉक्टर कोई वैद्य नहीं छोड़ा कोई टोने टोटके करने वाला नहीं छोड़ा। लेकिन कहीं से भी थोड़ा सा भी आराम नहीं आया ! एक संत जी गाँव में आये उनके दर्शन करने वो ज़मींदार भी वहाँ गया और उन्हें प्रणाम किया। उसने बहुत दुखी मन से कहा – महात्मा
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने की मुख्यमंत्री भजनलाल और उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद से मुलाकात कर दी दीपोत्सव की शुभकामनाएं
पति के होते हुए देवर संग रंगरलिया मना रही थी भाभी,` दोनों ने खा ली साथ जीने मरने की कसमें, फिर..