Neighbor Murder : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां फिल्म दृश्यम जैसा हत्याकांड देखने को मिला है। आपको बता दें, गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक शख्स ने अपने पड़ोसी की हत्या (Neighbor Murder) करके उसे 8 फीट गहरे गड्ढे में दफना दिया था। जिसके बाद उसके ऊपर पलंग बिछाकर आराम से सो गया। इस मामले ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। पुलिस ने आरोपी पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?दरअसल यह मामला गाजियाबाद के थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र के संगम विहार कॉलोनी के राजीव गार्डन गली नंबर 4 का है। मृतक की पहचान दीपक के रूप में हुई है, वहीं आरोपी की पहचान अंकित पांचाल के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक दीपक और अंकित दोनों ही पड़ोसी थे। दीपक बीते दो दिनों से गायब था। परिवार ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद परिवार ने पुलिस में दीपक के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई। दीपक अंकित के घर के पास ही रहता था।
जब दीपक का परिवार भी उसकी तलाश कर रहा था। इसी बीच अंकित पांचाल के पिता पप्पू पांचाल ने देखा कि घर में एक जगह काफी मिट्टी पड़ी हुई है और टाइल भी निकला हुआ है। जब उन्होंने इस बारे में अंकित से पूछा तो अंकित ने कोई जवाब नहीं दिया और घर से फरार हो गया।
इसके बाद आरोपी के पिता ने अपने बेटे अर्जुन को इस बारे में बताया। अर्जुन को कुछ गड़बड़ लगा तो उसने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने जब उस जगह की खुदाई की तो वहां से एक लाश (Neighbor Murder) बरामद हुई, जो पड़ोस में रहने वाले दीपक की थी।
8 फिट गहरे गड्ढे में दफन थी लाशपुलिस के मुताबिक इस लाश को 8 फीट गहरे गड्ढे में दफन किया गया था। इसके साथ ही दीपक के लापता होने का पूरा सच खुल गया। इस मामले की जांच कर रहे अंकुर विहार एसीपी अजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति का शव पड़ोसी (Neighbor Murder) के घर में दबा हुआ है।
जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। खुदाई के दौरान शव बरामद हुआ, जिसके शरीर पर चोटों के निशान थे। आरोपी की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई थी, जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस वजह से की हत्या
खबरों की माने तो दोनों के बीच किसी काम को लेकर लड़ाई हो गई, जिसके बाद दोनों अलग-अलग काम कर रहे थे। इस दौरान पिछले कई दिनों से दोनों के बीच विवाद चल रहा था, 2-3 बार तो लड़ाई भी हो गई थी। इसी विवाद के चलते अंकित ने इस घटना को अंजाम दिया। और दीपक की हत्या (Neighbor Murder) कर दी।
You may also like
भारत सरकार सख्त! दिल्ली में रह रहे 5 हजार पाकिस्तानी नागरिकों को अपने देश लौटने का आदेश..
घर में सांप घुस जाए तो घबराएं नहीं, रसोई में रखी इस चीज का छिड़काव करें, तुरंत भाग जाएगा ⤙
RBSE Result 2025: Rajasthan Board Class 10th, 12th Results Expected Soon at rajresults.nic.in
Bilawal Bhutto Zardari's Attitude Softened : बिलावल भुट्टो जरदारी की भी निकल गई हेकड़ी, अब बातचीत से समाधान की कही बात
दिल्ली व उत्तराखंड में एनसीईआरटी पुस्तकाें में भारी अंतर, अभिभावकाें ने किया विराेध