दिल्ली के तिमारपुर थाना क्षेत्र में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात का खुलासा हुआ है. यहां गांधी विहार इलाके के एक फ्लैट में 6 अक्टूबर को एक युवक का जला हुआ शव मिला था. शुरुआत में पुलिस इस मामले को हादसा मान कर चल रही थी, लेकिन जब जांच आगे बढ़ी तो हत्याकांड की एक-एक परतें खुलती चली गई है. पुलिस ने इस मामले में मृतक की लिव-इन पार्टनर के साथ एक्स बॉयफ्रेंड समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
हत्याकांड का खुलासा करते हुए डीसीपी राजा बांठिया ने बताया कि पुलिस को 6 अक्टूबर के दिन गांधी विहार स्थित इमारत की चौथी मंजिल के फ्लैट पर एक युवक का जला शव मिला था. मृतक की पहचान रामकेश मीणा के तौर पर हुई थी, जो कि राजस्थान के अलवर का रहने वाला था. वह दिल्ली में एनएसआईटी से बीटेक करने के बाद सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी कर रहा था. हादसे के बाद पुलिस मामले की जांच जुट गई थी.
CCTV फुटेज से खुला हत्याकांड का राज
जांच के दौरान पुलिस ने फ्लैट के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो उन्हें कुछ संदिग्ध निकलते हुए दिखाई दिए, जिनके जाने के बाद फ्लैट में आग लगी थी. वरिष्ठ अधिकारियों ने एक टीम गठित कर फुटेज में दिखे लोगों की तलाश की. इस दौरान एक युवती की पहचान अमृता के तौर पर की, जो कि मुरादाबाद की थी. जांच आगे बढ़ी तो उसकी लोकेशन हादसे के दौरान फ्लैट के आसपास ही मिली.
गला दबाकर की हत्या
18 अक्टूबर को पुलिस ने अमृता को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उनसे अपना जुर्म कबूल करते हुए वह रामकेश के साथ लिव-इन में रह रही थी. आरोप है कि रामकेश ने उसकी अश्लील फोटो और वीडियो एक हार्ड डिस्क में रखे हुए थे. अमृता ने उसे उन्हें डिलीट करने के लिए कहा था, लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं था. इसलिए अमृता ने अपने पूर्व प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर पहले रामकेश की गला दबाकर हत्या की और फिर कमरे में आग लगा दी.
जिससे किसी को उन पर शक ना हो. वह आराम से इस मामले से बच जाए. पुलिस ने अमृता, उसके प्रेमी सुमित और उसके दोस्त संदीप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जांच में सामने आया है कि अमृता बीएससी फोरेंसिक साइंस की छात्रा थी, उसने हत्या को हादसा दिखाने के लिए बहुत ही शातिर तरीके से फ्लैट में आग लगी दी थी, ताकि जांच से वह उसके साथी बच सके.
You may also like

झारखंड में छठ महापर्व के दौरान 16 मौतें: हजारीबाग, गढ़वा और सिमडेगा में तालाब और नदी बनी काल

प्लेसिबो इफेक्ट : जब दवा नहीं, विश्वास बन जाता है इलाज

शुभमन गिल की वजह से संजू सैमसन के साथ हो रही नाइंसाफी? बचाव में उतरे IPL के कोच, ओपनिंग को लेकर बवाल

दिल्ली में आईआईटी कानपुर ने क्लाउड सीडिंग के दो परीक्षण किए : मनजिंदर सिंह सिरसा

पीरियड्स आए हैं ब्रेक चाहिए, सुपरवाइजर बोलाः कपड़े उतारो!




