Next Story
Newszop

बेटा नहीं बेटी हुई है…घर में 45 साल बाद हुआ लक्ष्मी का जन्म, परिवार ने इस तरह शाही अंदाज में निकाली शोभायात्रा..

Send Push

नई दिल्ली: बिहार के बांका जिले में एक दिल खुश कर देने वाला नजारा देखने को मिला है, जहां एक परिवार के घर बेटी पैदा होने पर जमकर जश्न मनाया गया। बताया जा रहा है कि इस घर में 45 साल बाद किसी बेटी का जन्म हुआ, जिससे घर के सदस्य खुशी से झूम उठे। इस खुशी के अवसर पर उन्होंने एक अनोखी शोभायात्रा को निकालकर बेटी का स्वागत किया।

बेटी के जन्म पर मनाई खुशियां

जानकारी के अनुसार बिहार के बांका जिले के बभनगामा पंचायत की पंचायत समिति सदस्य शांति देवी के घर में उनकी पुत्रवधू को पुत्री की प्राप्ति हुई। करीब 45 साल बाद उनके घर में ऐसा अवसर आया है, जब उनके घर परिवार में किसी बेटी ने जन्म लिया है। शांति देवी का कहना है कि- उनके पुत्र संजीव कुमार शर्मा और बहू खुशबू कुमारी को गत 22 जनवरी को बेटी की प्राप्ति हुई है। इस खुशी में 23 जनवरी को पूरे शान शौकत और सम्मान के साथ शोभायात्रा निकाली गई। शानदार तरीके से फूलों से सजे वाहन में कई गाड़ियों के काफिले के साथ दोनों पति-पत्नी अपनी नवजात बच्ची को लेकर गांव पहुंचे। गाड़ियों के काफिले के साथ शोभायात्रा गांव बभनगामा पहुंची तो बड़ी संख्या में लोगों ने उनका स्वागत किया।

बेटी ने गृह प्रवेश किया

बेटी की शोभायात्रा को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। इस अनोखी शोभायात्रा के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। पति-पत्नी और उनकी बेटी ने गांव में आकर गृह प्रवेश किया। परिवारवालों ने इस दौरान उनका जोरदार स्वागत किया और बेटी के जन्म को लेकर खूब जश्न मनाया। बेटी के जन्म स्थान रेफरल अस्पताल से पैतृक आवास तक गाड़ियों का काफिला चला। इस अद्भुत दृश्य को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गया। बेटी के जन्म से खुश परिवार सदस्य और बच्ची की मां खुशबू कुमारी ने बताया कि उनकी बेटी का नाम सभी ने रितिका रखा है. बेटी के जन्म से पूरा परिवार बेहद खुश है।

Also Read…

Loving Newspoint? Download the app now