नई दिल्ली। मरीज ने शरीर में जिंक की मात्रा बढ़ाने के लिए इन 39 सिक्के और 37 चुंबक के टुकड़े निगल लिए। मरीज के रिश्तेदारों ने बताया कि वह मानसिक रोगी है और उसे सिक्के खाने की आदत है।
दिल्ली के एक निजी अस्पताल में सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने 26 साल के युवक के पेट से 39 सिक्के और 37 चुंबक के टुकड़े निकाले हैं। मरीज इन्हें लंबे समय से निगल रहा है। जब पेट में तेज दर्द महसूस हुआ तो इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। यहां जांच के दौरान पेट में कुछ अजीब सी वस्तु दिखाई दी। काफी जांच करने के बाद सिक्के और चुंबक का पता चला।
मिली जानकारी के मुताबिक मरीज ने शरीर में जिंक की मात्रा बढ़ाने के लिए इन 39 सिक्के और 37 चुंबक के टुकड़े निगल लिए। मरीज के रिश्तेदारों ने बताया कि वह मानसिक रोगी है और उसे सिक्के खाने की आदत है।
अस्पताल के लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉक्टर तरुण मित्तल ने बताया कि एक्सरे में सिक्के जैसी चीजें दिखी। इसके बाद मरीज के पेट का सीटी स्कैन किया गया। इसमें सिक्कों और चुंबक के कारण आंत में रुकावट दिखी। यह देख डॉक्टरों ने तुरंत सर्जरी करने का फैसला लिया। सर्जरी के दौरान चुंबक और सिक्के छोटी आंत में दो अलग-अलग लूपों में मिले।
चुंबकीय प्रभाव ने दो लूपों को एक साथ खींच लिया और इसे नष्ट कर दिया। जब पेट की जांच की गई तो बड़ी संख्या में सिक्के और चुंबक मिले। डॉक्टरों ने सर्जरी कर मरीज का पेट खोला और सारे सिक्के निकाले। इन सिक्कों में एक रुपये, दो रुपये और पांच रुपये के कुल 39 सिक्के मिले। इसके अलावा 37 चुंबक भी सर्जरी कर बाहर निकाला गया। मरीज को इलाज के सात दिन बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
You may also like
सिद्धार्थनगर में हादसा: परिवार पर हमले में 1 की मौत, 2 घायल, यूपी पुलिस संदिग्ध की तलाश में
साप्ताहिक राशिफल 25 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक
ये वो दवाई है जिसे दिन में सिर्फ़ 4 चम्मच लेने सेˈ ही कैंसर होगा खत्म.. जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरुर करें ताकि किसी की जिन्दगी बच सके
पटना: तेजस्वी यादव के खिलाफ दर्ज FIR पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय का पलटवार
घर की तिजोरी में कैश रखने को लेकर भी तय हुई लिमिटˈ जान लें आयकर विभाग के नियम