उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक महिला ने अपने ही पति को मार डाला. वो भी बेटी के साथ मिलकर. कारण था, दोनों के चाल चलन से पति परेशान था. वो दोनों को टोकता रहता था. इससे घर पर आए दिन विवाद होते थे. दोनों मां-बेटी पुलिस की गिरफ्त में हैं. उनके खिलाफ आगामी कार्रवाई जारी है.
मामला अजगैन कोतवाली क्षेत्र के सिंघनापुर गांव का है. यहां रहने वाले 46 साल के राजेश कुमार का शव गुरुवार अल सुबह पांच बजे घर के अंदर जीने के पास लहूलुहान हालत में पड़ा मिला. मृतक की पत्नी कामिनी की सूचना पर पुलिस ने जांच की तो पत्नी ने शराब के नशे में जीने के पास गिरने से मौत की बात बताई. मगर पुलिस को शक हुआ, क्योंकि गले में और आंख में चोट के निशान थे. यही नहीं, रिश्तेदारों ने भी महिला पर ही शक जताया.
पुलिस ने तब आनन-फानन मां-बेटी को हिरासत में ले लिया. सूचना पर आए मृतक के ममेरे भाई संतोष बाबू ने पुलिस को बताया कि राजेश को अपनी बीवी और बेटा का चालचलन पसंद नहीं था. इसी के चलते वह विरोध करते थे. उनकी पत्नी कामिनी को उनसे अधिक मतलब नहीं था. वह सिर्फ पैसों के लिए राजेश के साथ थी. राजेश पर पांच बीघा जमीन बेचने का भी आरोप लगा रही थी. बेटी काजल के साथ मिलकर कामिनी आए दिन राजेश को पीटती भी थी. बेटे ने भी मां पर और बहन पर ही पिता की हत्या का शक जताया था.
सीओ अरविंद चौरसिया ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि के बाद मां-बेटी पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि शव दफन नहीं हो पाया. वह प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी कराई जाएगी.
29 जुलाई को भी पत्नी-बेटी ने पीटा था
संतोष बाबू ने बताया कि राजेश कुमार मुंबई में प्राइवेट नौकरी करते थे. डेढ़ महीने पहले वह घर आए थे. पत्नी और बेटी का चाल-चलन सही न देख उन्होंने विरोध शुरू किया था. इस पर 29 जुलाई की रात पत्नी और बेटी ने राजेश को पीटा भी था. गंभीर रूप से घायल होने पर उसे मलिहाबाद ले जाकर इलाज कराया था. बाद में उन्होंने फिर घर जाने की बात कही थी तो छोड़ दिया था.
चार बच्चों के पिता था राजेश कुमार
मृतक के बड़े बेटे आशीष को भी पिता के साथ हुई हरकत अच्छी नहीं लगी थी. इस पर छह दिन पहले उसने खुद मुंबई जाने की बात कहकर पिता को घर पर ही रोक दिया था. घटना की सूचना मिलने के बाद वह मुंबई से चला है. मृतक राजेश के चार बच्चों में आशीष, प्रिंस, बेटी काजल और सेजल हैं. पिता की मौत और मां और बहन पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद अब प्रिंस, काजल और सेजल पर परवरिश का संकट खड़ा हो गया है. अभी तक कोई भी रिश्तेदार उनको अपने साथ रखने को तैयार नहीं है. फिलहाल पुलिस ही अभी उनका सहारा है.
You may also like
'जॉब मिलना मुश्किल, रोज आते हैं रिजेक्शन ईमेल', US में फंसे स्टूडेंट ने सिसक-सिसक कर सुनाया दुखड़ा
पश्चिम बंगाल में तृणमूल जाएगी तब असली बदलाव आएगाः प्रधानमंत्री
झील में डूबी जीवनभर की कमाई, अब आंसू बहा रहे प्रभावित, प्रशासन मौके पर डटा
आयकर अधिनियम, 2025 को राष्ट्रपति की मंजूरी, 1 अप्रैल, 2026 से होगा लागू
दिल्ली के स्थानीय निकायों की दूसरी किस्त जारी, एमसीडी को 1641 करोड़ आवंटित