आमतौर पर तलाक के पीछे घरेलू हिंसा, दहेज या पारिवारिक तनाव जैसे कारण होते हैं. लेकिन भोपाल में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां एक दंपति के बीच तलाक की नौबत सिर्फ इसलिए आ गई क्योंकि उनके पालतू जानवरों की आपस में नहीं बनती.
जानकारी के मुताबिक यह दंपति पिछले साल दिसंबर में शादी के बंधन में बंधे थे. पति भोपाल निवासी है, जबकि पत्नी उत्तर प्रदेश की मूल निवासी है और वर्तमान में भोपाल में कार्यरत है. दोनों पति-पत्नी को जानवरों से बेहद लगाव है और यही भावना उनके रिश्ते की नींव बनी. लेकिन अब शादी के कुछ ही महीनों बाद, वही पालतू जानवर उनकी आपसी दूरी की वजह बन गए हैं.
पत्नी का आरोप है कि उसके पति के पालतू कुत्ते लगातार उसकी बिल्ली को परेशान करते हैं और कई बार उस पर हमला भी कर चुके हैं. वहीं पति का कहना है कि शादी से पहले यह स्पष्ट हुआ था कि पत्नी अपने सभी पालतू जानवर साथ नहीं ला सकती. इसके बावजूद वह अपनी बिल्ली को मायके से लेकर आ गई. जो अब घर में रखी मछलियों के आसपास मंडराती रहती है, जिससे समस्या और बढ़ रही है.
बिल्ली को छोड़ने तैयार नहीं पत्नी
दोनों फिलहाल तलाक के लिए कानूनी सलाह ले रहे हैं, जबकि उनके माता-पिता रिश्ते को बचाने की कोशिशों में लगे हैं. पारिवारिक समझाइश और काउंसलिंग भी जारी है, लेकिन दोनों ही अपने-अपने पालतू जानवरों को लेकर बेहद भावुक हैं और कोई समझौता करने को तैयार नहीं हैं. काउंसलर शैल अवस्थी ने बताया कि दोनों को कई बार समझाया गया है, लेकिन पत्नी फिलहाल अपनी बिल्ली को छोड़ने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं हैं.
और भी मामले आ चुके हैं सामने
गौरतलब है कि भोपाल में इससे पहले भी पालतू जानवरों को लेकर तलाक के मामले सामने आ चुके हैं. फिल्म अभिनेता अरुणोदय सिंह के तलाक का कारण भी उनके डॉग्स बताए गए थे. वहीं, एक अन्य मामले में पति ने पत्नी के पालतू तोते को लेकर असहमति जताई थी, जो तलाक का कारण बना.
You may also like
Jolly LLB 3: बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत, पहले सोमवार को गिरावट
दुल्हन की सुहागरात पर हंगामा: पति पर नपुंसकता का आरोप
स्मार्टफोन खरीदने के लिए बेहतरीन डील्स: Samsung Galaxy S24 Ultra और Z Fold 6
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ में Google Pixel 9 पर शानदार छूट
Flipkart पर iPhone 16 की शानदार बिक्री: जानें विशेष ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन्स