Never Buy These Things in Online Sale: ऑनलाइन शॉपिंग ने हमारी जिंदगी को आसान बना दिया है. महज कुछ क्लिक में सामान घर पहुंच जाता है और सेल के दौरान मिलने वाले भारी डिस्काउंट लोगों को और भी ज्यादा अट्रैक्ट करते हैं. लेकिन कई बार इस जल्दबाजी और स्पेशल ऑफर्स के चक्कर में लोग ऐसे सामान भी खरीद लेते हैं, जिनका घर में ज्यादा इस्तेमाल नहीं हो पाता. नतीजा ये होता है कि पैसा तो खर्च हो जाता है, लेकिन चीजें कोने में पड़ी रह जाती हैं. आइए जानते हैं घर के लिए ऐसी ही 5 चीजों के बारे में जानते हैं.
डेकोरेटिव शोपीस
सेल में खूबसूरत और आकर्षक शोपीस देखकर लोग उन्हें खरीद तो लेते हैं, लेकिन बाद में इन्हें रखने की जगह की कमी या साफ-सफाई की झंझट परेशान कर देती है. ज्यादातर ये शोपीस घर के कोनों में धूल खाते रहते हैं और उनका इस्तेमाल सिर्फ नाम के लिए ही हो पाता है.
ज्यादा बड़े किचन गैजेट्स
जूसर, ग्रिल मशीन, इलेक्ट्रिक वाफल मेकर जैसे गैजेट्स सेल में बेहद कम दाम पर मिल जाते हैं. लेकिन सच यह है कि इनका रोजमर्रा के किचन कामों में बहुत कम इस्तेमाल होता है. कई लोग इन्हें 1 से 2 बार आजमाने के बाद अलमारी में रख देते हैं, और बाद में ये सिर्फ जगह घेरते रहते हैं.
फैंसी किचन क्रॉकेरी
कांच या चीनी मिट्टी की खूबसूरत प्लेटें और कप्स देखकर लोग इन्हें खरीद लेते हैं. लेकिन ये न तो रोजाना इस्तेमाल में आती हैं और न ही ज्यादा टिकाऊ होती हैं. अक्सर ये टूट जाती हैं या फिर सालों तक शोकेस में सजाकर रखी रहती हैं, जिनका कोई बड़ा फायदा नहीं होता.
एक्सरसाइज इक्विपमेंट
सेल में भारी डिस्काउंट देखकर ट्रेडमिल, डंबल्स या अन्य एक्सरसाइज इक्विपमेंट घर ले आते हैं. शुरू में एक्साइटमेंट से कुछ दिन इस्तेमाल करते हैं, लेकिन बाद में आलस के कारण इनका यूज बंद हो जाता है. ऐसे में ये महंगे इक्विपमेंट्स घर के कोनों में शोपीस बन जाते हैं और पैसा पूरी तरह बर्बाद हो जाता है.
बड़े-बड़े स्टोरेज बॉक्स
ऑनलाइन सेल में लोग अक्सर प्लास्टिक या लकड़ी के स्टोरेज बॉक्स खरीद लेते हैं. शुरुआत में ये उपयोगी लगते हैं, लेकिन बाद में घर में जगह घेरने लगते हैं. कई बार इन्हें भरने के लिए बेकार का सामान इकट्ठा कर लिया जाता है, जिससे घर और भी अव्यवस्थित हो जाता है.
You may also like
तंत्र क्रियाओं में सबसे ज्यादा इस्तेमाल` होती है इस पौधे की जड़ जानिए क्यों है तांत्रिकों की फेवरेट
पैरों की ये मामूली दिक्कतें हार्ट` फेलियर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं न करें नजरअंदाज
जीएसटी दरें कम होने से मांग और खपत बढ़ेगी, रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे : अनिल कुमार
40-50 की उम्र पार कर चुके` बॉलीवुड के ये दस कुंवारे स्टार्स हैं हैप्पिली सिंगल कुछ ने प्यार करने के बाद भी नहीं बसाया घर
चाहे 40 साल पूराना ही सफ़ेद` दाग क्यों ना हो, ये अद्भुत सप्त तेल उम्मीद की आखिरी किरण है, जरूर पढ़े और शेयर करे