राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कांगड़ा स्थित धर्मशाला की टीम ने शनिवार को इंदौरा के सूरजपुर ब्लॉक में एक फील्ड कानूनगाे व पटवार सर्कल डमटाल में तैनात पटवारी (पुनर्नियोजन के आधार पर) को क्रमश: पांच और तीन हजार रुपए रिश्वत मांगते व स्वीकार…
धर्मशाला (ब्यूरो): राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कांगड़ा स्थित धर्मशाला की टीम ने शनिवार को इंदौरा के सूरजपुर ब्लॉक में एक फील्ड कानूनगाे व पटवार सर्कल डमटाल में तैनात पटवारी (पुनर्नियोजन के आधार पर) को क्रमश: पांच और तीन हजार रुपए रिश्वत मांगते व स्वीकार करने के दौरान रंगे हाथ पकड़ा है। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता इंदौरा निवासी भूरी सिंह ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस स्टेशन, राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कांगड़ा, धर्मशाला में रिश्वत से संबंधित उक्त मामले में शिकायत दर्ज करवाई थी।
शिकायत में उन्होंने बताया था कि आरोपियों ने शिकायतकर्त्ता की भूमि के सीमांकन के बदले रिश्वत की मांग की थी। इसके आधार पर विभाग की टीम ने दोनों आरोपियों को रिश्वत की मांग व स्वीकार करते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कांगड़ा के एसपी बलवीर सिंह ने बताया कि आरोपियाें के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच जारी है।
You may also like
20 लोगों के साथ एक कमरे में रहने वाले रवि किशन के पास है 20 करोड़ का घर, संघर्ष भरा था शुरुआती जीवन
उर्फी जावेद से भी दो कदम आगे निकला लड़का, मिर्ची से बनी ड्रेस पहन मटकाने लगा कमर ⁃⁃
कामदा एकादशी के दिन बन रहे हैं कई शुभ योग, पूजा के दौरान जरूर पढ़ें कथा
राजस्थान फैशन फेस्टिवल में दिए गए राजस्थान प्राइड अवॉर्ड, वीडियो मे देखें मॉडल्स ने रैंप पर दिखाया टैलेंट
हनुमान जयंती: पाकिस्तान में स्थित है 1500 साल पुराना हनुमान मंदिर; विशेषता क्या है?