Noida International Airport : प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण तेजी के साथ चल रहा है। इस महीने ही इस एयरपोर्ट का संचालन शुरू हो सकता है। एयरपोर्ट के शुरू होते ही सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव तेजी के साथ बढ़ेगा। इसे ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने खास प्लान बनाकर तैयार किया है।
गंगा एक्सप्रेसवे से जेवर एयरपोर्ट तक बनेगी 74 किलोमीटर लंबी लिंक रोड
उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में 74।3 किलोमीटर लंबे ग्रीन फील्ड लिंक एक्सप्रेसवे का एलाइनमेंट बनकर तैयार किया है। यमुना प्राधिकरण ने उप्पड़ा को अनुसूचित क्षेत्र में जमीन अधिग्रहण के लिए अनापत्ति पत्र भी जारी कर दिया है। लिंक एक्सप्रेसवे 54 गांव की जमीन पर बनेगा। इससे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने का रास्ता साफ हो जाएगा।
इस इलाके से शुरू होगा
प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि गंगा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए लिंक एक्सप्रेसवे बनाना है। यह 120 मीटर चौड़ा लिंक एक्सप्रेसवे गंगा एक्सप्रेसवे पर 44।3 किलोमीटर यानी बुलंदशहर के सियाना क्षेत्र से शुरू होगा।
यहाँ तक का सफर होगा आसान
जानकारी के अनुसार यह यमुना एक्सप्रेसवे के 24।8 किलोमीटर यानी सेक्टर 21 फिल्म सिटी के पास आकर जुड़ेगा। खास बात यह है कि लिंक एक्सप्रेस वे अब यमुना सिटी के किसी भी क्षेत्र को काटकर नहीं जाएगा। पहले यह सेक्टरों के बीच से गुजर रहा था। पहले इसकी लंबाई 83 किलोमीटर की थी। अब इसका दोबारा से एलाइनमेंट तैयार हुआ है।
जानिए पूरी परियोजना
सेक्टरों को बचाते हुए इसे सेक्टर 21 में जोड़ने की योजना बनाई गई है। लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण 54 गांव की जमीन पर होगा। इसमें गौतम बुद्ध नगर जिले के 9 गांव और बुलंदशहर के 45 गांव शामिल हैं। इसके लिए बुलंदशहर सियाना और शिकारपुर तहसील के भी कुछ गांव की जमीनों का अधिग्रहण होगा। इनमें 13 गांव खुर्जा तहसील के भी रहेंगे।
जल्द शुरू होगी भूमि खरीद
प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि यमुना विकास प्राधिकरण गौतम बुद्ध नगर जिले के 9 गांव की जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी में है। इसके लिए प्राधिकरण की तरफ से हरी झंडी मिल गई है। इस परियोजना पर करीब 4000 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे।
You may also like
गौरी योग के कारण मिथुन समेत इस राशि के लोग बनेंगे अमीर, अचानक धन वृद्धि की संभावना
Gold Prices at Record Highs! How to Redeem Your Sovereign Gold Bond Early — Know Rules and Process
आज का मौसम (28 अप्रैल 2025): कहीं राहत, कहीं आंधी-पानी! जानें आपके शहर में कैसा रहेगा हाल?
ट्रेन में खुलेआम मादक अदाएं दिखाने लगी लड़कियां. किया ऐसा डांस देखकर यात्रियों को भी आ गई शर्म ⤙
कर्नाटक में घरेलू हिंसा का शिकार एक और इंजीनियर ने की आत्महत्या