सास बहू के बीच की तू तू मैं मैं सदियों से चली आ रही है। सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में सास बहू की आपस में नहीं बनती है। इससे जुड़ा एक मजेदार किस्सा इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। किस्सा कुछ ऐसा है कि एक महिला अपने बेटे की शादी में बढ़िया सज-धज के गई थी। इस बीच एक वेट्रेस ने गलती से दूल्हे की मां के ऊपर सब्जी गिरा दी। इससे उसकी शानदार ड्रेस खराब हो गई। जब उसकी बहू ने इस घटना को देखा तो कुछ ऐसा कम किया जिसकी उमीद किसी को नहीं थी।
बहू ने सास के ऊपर सब्जी गिराने वाली वेट्रेस को इनाम में डॉलर यानी करीब 7 हजार 498 रुपये की टिप दे डाली। इस इनाम की उम्मीद तो खुद वेट्रेस को भी नहीं थी। उसे तो यही लगा था कि दूल्हे की मां के ऊपर सब्जी गिराने की वजह से उसे बहुत डांट सुननी पड़ेगी। लेकिन हुआ उसका ठीक उलट ही। सास के ऊपर सब्जी गिरी तो यह नजारा देख बहू बहुत खुश हो गई। वह वेट्रेस के पास गई और खुशी खुशी में उसे इनाम दे दिया।
यह पूरी घटना यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) की है। यहां एक शादी हो रही थी। बस इसी शादी में दूल्हे की मां सफेद रंग का सुंदर गाउन पहनकर आई थी। लेकिन उसे क्या पता था कि इस अच्छे भले गाउन के ऊपर वेट्रेस गलती से सब्जी गिरा देगी। जब उसकी ड्रेस खराब हुई तो वह पास में ही स्थित अपने घर गई और कपड़े बदलकर आ गई।

जिस वेट्रेस ने दूल्हे की मां के ऊपर सब्जी गिराई थी उसका नाम क्लो बी है। वह शादियों में वेट्रेस की जॉब करती है। इसी वेट्रेस ने टिक-टॉक वीडियो बनाकर इस घटना के बारे में सभी को बताया। जल्द ही उनका वीडियो वायरल हो गया। इस घटना के बारे में सुन सभी सोशल मीडिया बड़े मजे ले रहे हैं।
सास बहू के बीच की खींचा-तानी बहुत आम बात है। लेकिन एक नई नवेली बहू अपनी सास की ऐसी हालत देख खुश होगी ऐसा भला किस ने सोचा था। शायद वह सही ही कहते हैं कि ‘एक म्यान में तो तलवारें नहीं रह सकती है।’ खैर सास बहू से जुड़ी ऐसी घटनाएं होना अब आम बात भी है। वैसे आपका अपनी सास या बहू के साथ अनुभव कैसा रहा है हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही ये खबर पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें।
You may also like
मप्रः विद्यालयों में अवकाश घोषित, गर्मी में एक मई से 15 जून तक रहेगी बच्चों की छुट्टी
शराब के छह डिपार्टमेंटल स्टोर का नवीनीकरण निरस्त करने को चुनौती
केंद्र ने वक्फ (संशोधन) कानून के संबंध में दायर की कैविएट, कहा- याचिकाओं पर कोई भी आदेश देने से पहले उसका भी पक्ष सुना जाए
छात्रा से गैंगरेप करने वाले तीन अभियुक्तों को मिली 20-20 साल की सजा
पुलिस ने की 12 बाइक सीज, 1 लाख का जुर्माना