Himachali Khabar
घग्घर नदी का पानी ओटू हेड से आगे छोड़ जाने पर किसानों ने एतराज जताया है। इसी को लेकर बीकेई प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने अपनी टीम के साथ निरीक्षण के दौरान पाया कि ओटू हैड पर घग्गर का पानी गेट खोलकर आगे छोड़ा जा रहा है। सरसों की कटाई वाले खेतों में नहरी पानी से सिंचाई करके किसानों ने नरमा व कपास की बिजाई करनी हैं, लेकिन भ्रष्ट व कमीशनखोर नहरी विभाग ने गलत समय पर ओटू हैड पर रिपेयर का काम शुरू करके ओटू झील में सिंचाई के लिए इकट्ठा किया गया पानी 7 अप्रैल को आगे छोड़ दिया था, उस समय पानी का लेवल 645 के करीब था।
बीकेई प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर औलख ने कहा कि चांदपुर हैड से लगातार 300 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जो ओटू हैड पर पहुंच रहा है, वह भी गेट खुले होने की वजह से आगे जा रहा है। 2001 में ओटू पुल का निर्माण हुआ था, 2010 में बाढ़ की वजह से गेट के आगे लगे कुछ पत्थरों (पिलरों) का नुकसान हुआ था, वह उखड़ गए थे, लेकिन वह अपने स्थान पर स्थिर थे। किसी तरह का पानी कोई कटाव नहीं हो रहा था। उन पर मिट्टी चढ़ी हुई थी और घास भी उगा हुआ था। 2023 की रिकॉर्ड तोड़ बाढ़ में भी किसी तरह का कोई कटाव नहीं हुआ था, वह पत्थर ज्यों के त्यों वहीं पर स्थिर हैं। फिर भी कमीशन के चक्कर में नहरी विभाग ने गलत समय पर रिपेयर का टेंडर निकला जो लगभग 3 करोड़ में पास हुआ। आज हमने देखा कि बड़ी संख्या में 4.4 फुट के पुराने पत्थरों को दोबारा लगाने की तैयारी हो रही है। जब हमने ओटू हैड पर ड्यूटी दे रहे कर्मचारी से पूछा की कितना पानी आगे जा रहा है तो उसने झूठ बोलते हुए कहा कि 100 क्यूसेक के करीब, जबकि हमारी नजर में 250 क्यूसेक से भी ज्यादा पानी व्यर्थ में ही आगे जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सरदूलगढ़ से लेकर झोरड़नाली तक पानी घग्गर के अंदर आ रहा है, उसका बिखराव नहीं है। औलख ने नहरी विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि झोरडऩाली के नजदीक बांध लगाकर पीछे से आ रहे 300 क्यूसेक पानी को जीबीएसएम खारिया व आरकेसी रत्ताखेड़ा माइनरों में छोड़ जाए, ताकि किसान सिंचाई करके नरमा व कपास की बिजाई कर सकें। गुड़गांव के रहने वाले नहरी विभाग के एसई पवन भारद्वाज सप्ताह में एक या दो दिन के लिए ही सिरसा आते हैं। जब से उन्होंने सिरसा में कार्यभार संभाला है, विभाग में भ्रष्टाचार का पूरा बोलबाला है। एसई पवन भारद्वाज ने पिछले समय में जिस भी जिले में ड्यूटी की है, वहां उनकी भूमिका संदेश के घेरे में रही है। ओटू हैड पर रिपेयर के लिए उन्होंने अपने चहेते ऐलनाबाद क्षेत्र में तैनात एसडीओ रघुवीर शर्मा को लगाया है। रिपेयर का ठेका भी अपने सेटिंग वाले ठेकेदार को दिया है। रिपेयरिंग का काम हमेशा जून के माह में किया जाता है, लेकिन कमीशन के चक्कर में यह काम अप्रैल में ही शुरू कर दिया गया है।
जिससे खरीफ सीजन के लिए किसानों की सिंचाई न होने से बहुत बड़ा नुकसान हुआ हैए जिसका जि मेदार एसई पवन भारद्वाज है। हमारी सीएम हरियाणा सरकार व सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी से अपील है कि इस पूरे प्रकरण की स्टेट विजिलेंस से जांच करवाई जाए और जिन्होंने किसानों की खरीफ सीजन की बिजाई के लिए सिंचाई की परवाह किए बिना अपने कमीशन के चक्कर में ओटू झील का पानी आगे छोड़ा है उन सभी अधिकारियोंए कर्मचारियों व ठेकेदार पर विभागीय कार्रवाई हो। इस मौके पर सुभाष न्यौल, नेमी शर्मा, हंसराज पंचार आदि किसान मौजूद रहे।
You may also like
Nothing Officially Reveals CMF Phone 2 Pro Camera System Ahead of April 28 Launch
आरसीबी बनाम पीबीकेएस: पंजाब ने बैंगलोर को 5 विकेट से हराया
Oppo K12s Officially Teased Ahead of April 22 Launch: Massive 7,000mAh Battery and Fast Charging Confirmed
शरीर को 'विटामिन डी' सिर्फ सूर्य की रोशनी से ही नहीं बल्कि इन सुपरफूड्स से भी मिल सकता
उप मुख्यमंत्री शुक्ल आज दतिया, ग्वालियर व मुरैना जिले के प्रवास पर