घर की छतों पर गोल आकार की Dish Antenaa तो आप लोगों ने जरूर लगी देखी होगी, ज्यादातर लोग केवल इसे एक छतरी मानते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि आखिर इसके पीछे कौन सी टेक्नोलॉजी है और किस तरह से ये तकनीक काम करती है? हम आज आपको न केवल इस बात की जानकारी देंगे कि डिश एंटिना का काम क्या है, बल्कि आपको ये भी बताएंगे कि क्यों खराब मौसम में सिग्नल गायब हो जाते हैं?
कैसे काम करती है Dish TV Antenna?Dish TV Antenna का काम सैटेलाइट से आने वाले सिग्नल (microwave frequency) को पकड़ना है. क्या आप लोगों ने इस बात पर कभी गौर किया है कि एंटीना गोल ही क्यों होता है? दरअसल, इसे पैरबोलिक शेप कहा जाता है और इसकी खासियत यह है कि ये सैटेलाइट सिग्नल को एक ही बिंदु (फोकल प्वाइंट) पर फोकस करने में सक्षम है. डिश में लगा लो नॉयस ब्लॉक (Low Noise Block) सिग्नल को रिसीव करता है.
Low Noise Block छत पर लगी डिश का एक अहम हिस्सा है, ये सैटेलाइट से आने वाली हाई फ्रीक्वेंसी सिग्नल को पकड़ता है, इसके बाद सिग्नल को कम फ्रीक्वेंसी वाले सिग्नल में बदला जाता है. सिग्नल की फ्रीक्वेंसी को बदलने के बाद बदले हुए सिग्नल को कोएक्सियल केबल के माध्यम से सेट-टॉप तक भेजा जाता है.
सेट-टॉप बॉक्स तक जब सिग्नल पहुंचते हैं तब तक वह डिजिटल कोड में होते हैं, आपके टीवी के साथ कनेक्ट सेट-टॉप बॉक्स इन कोड्स को डिकोड करता है और फिर सेट-टॉप बॉक्स टीवी को समझ आने वाले वीडियो और ऑडियो सिग्नल में इन्हें कन्वर्ट करता है. आसान भाषा में अगर समझें तो आपके घर की छत पर लगी डिश की छतरी (एंटिना), LNB और सेट-टॉप बॉक्स, ये तीनों ही आपके टीवी पर आने वाली तस्वीर और आवाज के लिए महत्वपूर्ण हैं.
क्यों खराब मौसम में गायब हो जाते हैं सिग्नल?कई बार खराब मौसम में टीवी पर सिग्नल नहीं आते, इसके पीछे का कारण पानी की बूंदें और बादल हैं क्योंकि ये दोनों ही सिग्नल्स को अब्जोर्ब कर लेते हैं. यही वजह है कि सैटेलाइट से आने वाले सिग्नल कमजोर हो जाते हैं और डिश पर लगा एंटिना ठीक से सिग्नल को पकड़ नहीं पाता है.
You may also like
जहीर खान : वो गेंदबाज, जिसने 'इंजीनियर' के बजाए 'स्विंगर' बनकर देश का नाम रोशन किया
By-Elections Dates Announced For Eight Assembly Seats : जम्मू कश्मीर समेत सात प्रदेशों में आठ विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव का ऐलान, जानिए कहां, किस दिन होगी वोटिंग
एक गांव, दो कुएं, पानी भरने गई` महिला, अंदर से आ रही थी बद्बू, फिर कपड़े में लिपटी दिखी ऐसी चीज, निकल गई चीख
त्रम्प्को इस देश ने दिया 440 वोल्ट का झटका! F-35 फाइटर जेट की डील को किया कैंसल!, तुर्की के KAAN प्रोजेक्ट दिखाई दिलचस्पी
जनता के मुद्दे उठाना ही जननायक की पहचान: आलोक शर्मा