राजस्थान के डूंगरपुर जिले के धंबोला थाना क्षेत्र स्थित राजपुर गांव में एक महिला ने अपने चचेरे देवर की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि घटना उस समय हुई जब देवर घर पर अकेली महिला से छेड़छाड़ कर रहा था।
जवाब में महिला ने भी उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई। घटना के बाद महिला मौके से फरार हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रताड़ना के चलते बढ़ा विवाद
धंबोला थानाधिकारी तेज सिंह ने बताया कि राजपुर गांव निवासी चंदूलाल पुत्र कालूजी ननोमा ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह रविवार को काम से डूंगरपुर गया था। शाम के समय बहू बसंती देवी पत्नी नरेश ननोमा ने फोन कर बताया कि उसके जेठजी मणिलाल पुत्र कालू और जेठानी लक्ष्मी पत्नी कन्हैयालाल ननोमा मीणा के बीच झगड़ा हो गया है. दोनों घर के आंगन में लड़ झगड़ रहे थे. इसके बाद लक्ष्मी घर में चली गई।
हत्या के बाद महिला फरार चंदूलाल ने बताया कि जब वह घर के अंदर गया तो उसने देखा कि मणिलाल सिर पर चोट के साथ जमीन पर पड़ा था। देर रात घर लौटने पर उसने लक्ष्मी के घर में मणिलाल का खून से लथपथ शव देखा। सूचना मिलने पर अन्य ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फरार महिला की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने यह भी अनुमान लगाया कि महिला ने अपने चचेरे देवर की प्रताड़ना से तंग आकर हत्या की है। महिला की गिरफ्तारी के बाद हत्या के पीछे के सही कारण स्पष्ट हो सकेंगे।
You may also like
आईपीएल 2025: प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई सीएसके, धोनी बोले- कैच छोड़ना पड़ा भारी
US and Ukraine Sign Strategic Critical Minerals Deal, Establish Joint Investment Fund
पत्नी ने पति को जहर देकर हत्या की, पुलिस ने किया गिरफ्तार
बेटियों से न कहें ये 5 बातें, जो उनके भविष्य को प्रभावित कर सकती हैं
योगी राज में गिरी एक और मस्जिद, नक्शे की हो रही जांच, मुसलमानों का फूटा गुस्सा!! 〥