Next Story
Newszop

छिपकली के प्राइवेट पार्ट बेच रहा था ज्योतिषी, पुलिस ने छापा मार धर दबोचा, अब मिलेगी ये सजा

Send Push

दिल्ली से सटे फरीदाबाद से अजीबोगरीब खबर सामने आई है. यहां एक ज्योतिषी पर छिपकली (मॉनिटर लिजर्ड) के जननांग (प्राइवेट पार्ट) बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है. मामला फरीदाबाद के सेक्टर-8 का है. आरोपी की पहचान 38 साल के यज्ञ दत्त के रूप में हुई.

उसे एक खुफिया इनपुट के बाद हरियाणा वन विभाग, हरियाणा पुलिस, वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो और भारतीय वन्यजीव ट्रस्ट की संयुक्त छापेमारी के दौरान पकड़ा गया. अधिकारियों ने बताया कि आरोपी यज्ञ दत्त एक ज्योतिष कार्यालय से काम करता था. वह आध्यात्मिक उपचारों की आड़ में वन्यजीव उत्पाद बेचता था. इसके लिए वह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की मदद भी लेता था.

टीम ने उसके परिसर से मॉनिटर छिपकलियों के जननांगों के तीन टुकड़े और सॉफ्ट कोरल के पांच टुकड़े बरामद किए. ये सामान अक्सर तांत्रिकों की ओर से बेचे जाते हैं. छिपकली परिवार की मॉनिटर लिजर्ड वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की अनुसूची I के अंतर्गत सूचीबद्ध है. इसकी प्रजाति को बचाने के लिए उच्चतम कानूनी सुरक्षा प्रबंध हैं. देश में मॉनिटर लिजर्ड के बॉडी पार्ट्स को रखना या उनका व्यापार करना दंडनीय अपराध है.

क्या हो सकती है सजा?

गुरुग्राम के प्रभागीय वन अधिकारी आरके जांगड़ा ने कहा- यह एक गंभीर उल्लंघन है. अधिकारियों ने आपूर्ति नेटवर्क का पता लगाने के लिए फोरेंसिक जांच कराने की बात कही है. इसके लिए आरोपी यज्ञ दत्त का मोबाइल फोन और डिजिटल डेटा जब्त कर लिया गया है. वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत सेक्टर-8 पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. दोषी पाए जाने पर आरोपी को तीन से सात साल की जेल हो सकती है. साथ ही अदालत 10,000 रुपये का जुर्माना भी लगा सकती है.

आगे की जांच जारी

आपूर्तिकर्ताओं और खरीदारों की पहचान के लिए आगे की जांच जारी है. गुरुग्राम के प्रभागीय वन अधिकारी आरके जांगड़ा ने कहा- यह घटना कड़ी निगरानी की जरूरत को बताती है. हम अवैध वन्यजीव व्यापार पर नकेल कसने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Loving Newspoint? Download the app now