सोचिए, आप सुबह अपने ऑफिस के लिए निकलते हैं और ट्रैफिक से बचने के लिए हल्के-फुल्के नियमों को नजरअंदाज कर देते हैं. जैसे- कभी हेलमेट भूल गए, कभी रेड लाइट पार कर ली, कभी कहीं जल्दी में नो-पार्किंग में गाड़ी खड़ी कर दी. आपको लगता है,कोई देख थोड़ी रहा है? लेकिन हकीकत ये है कि हर चौराहे पर लगे कैमरे आपकी छोटी सी गलती को रिकॉर्ड कर रहे होते हैं.
कुछ महीने बाद जब आप अपने वाहन की आरसी या इंश्योरेंस रिन्यू करवाने जाते हैं, तब आपको पता चलता है कि आपके वाहन पर तो 5 हजार, 10 हजार यहां तक की 20 हजार तक का चालान बकाया है.
लोक अदालतफिर अचानक से सबसे पहले दिमाग में सवाल आता है इतना चालान भरेंगे कैसे, इतना पैसा कहां से आएगा? ये कहानी सिर्फ आपकी नहीं है, बल्कि हजारों-लाखों लोगों की है. लेकिन राहत की बात ये है कि सरकार ने आम आदमी के लिए एक बेहद आसान और राहत भरा रास्ता रखा है लोक अदालत.
आप सरकारी प्रोसेस के बदौलत बड़े आराम से अपने चालान की पूरी रकम या फिर आधी रकम भी माफ करवा सकते हैं. अगर आप इस प्रोसेस के बारे में नहीं जानते हैं तो आज हम आपको इस खबर के माध्यम से इसकी हर जानकारी देने जा रहे हैं जिसके मदद से आप भी चालान के बोझ से मुक्ति पा सकते हैं.
लोक अदालत कब लगती है?सबसे पहले सवाल आता है कि ये लोक अदालत कब लगती है. लोक अदालत साल में 4 बार लगती है. इसलिए आप अपने शहर या राज्य की न्यायिक वेबसाइट पर जाकर या फिर अपने स्थानीय अदालत से संपर्क करके अगली लोक अदालत की डेट के बारे में जानकारी ले सकते हैं.
आपको बता दें, अब अगली लोक अदालत 13 सितंबर 2025 को लगेगी जो राज्य और जिला स्तर पर होगी. इसके लिए आपको 2 दिन पहले ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है. जिसमें आपको अपॉइंटमेंट मिलती है और टोकन नंबर भी जनरेट किया जाता है. आपको इस टोकन नंबर, अपॉइंटमेंट लेटर और जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ समय पर लोक अदालत पहुंचना पड़ता है.
कैसे करें अप्लाईअगर आपके पास 1 से ज्यादा चालान हैं तो सबसे पहले आपको अलग-अलग रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा. इसके बाद से आपको लोक अदालत में पेश होना पड़ता है जिसमें आप अपना चालान माफ करवा सकते हैं.
कैसे चेक करें चालान?आप आधिकारिक वेबसाइट echallan.parivahan.gov.in पर जाकर या mParivahan ऐप डाउनलोड करके अपने चालान का स्टेटस ऑनलाइन देख सकते हैं. इसके बाद अपना चालान नंबर, वाहन नंबर, या ड्राइविंग लाइसेंस नंबर दर्ज करें. इसके बाद कैप्चा कोड भरें आपको अपने चालान की डिटेल्स दिख जाएगी. फिर आप अपने चालान का प्रिंट निकालकर तय तारीख के दिन लोक अदालत चले जाएं.
कौन-कौन से चालान माफ हो सकते हैं?पुराने ट्रैफिक चालान जैसे- बिना हेलमेंट, सीट बेल्ट, गलत पार्किंग जैसे मामलों की सुनवाई लोक अदालत में होती है. कुछ मामलों में तो पूरा जुर्माना माफ हो सकता है, कुछ में 50 प्रतिशत यानी आपका आधा चालान माफ हो जाता है.
You may also like
क्या भारत ने रूस से तेल खरीदना बंद कर दिया? डोनाल्ड ट्रंप के दावे पर भारत का जवाब!
यूपी के मंत्री ओपी राजभर बोले- 'बिहार में अकेले चुनाव लड़ेंगे अगर...'
जनपद औरैया को मिलेगा नया रोडवेज बस स्टेशन, शासन ने दी सहमति
बांदा में यमुना ने बरपाया कहर: दो दर्जन गांव बाढ़ की चपेट में,सैकड़ों मकान ढहे, फसलें बर्बाद
सपा जिलाध्यक्ष ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, कहा- किसानों को मिले उचित मुआवज़ा