भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच पर्थ के मैदान में खेला गया. इस मैच में उछाल वाले मैदान पर रोहित-विराट जैसे दिग्गज उतरे लेकिन कुछ खास नहीं कर सके. रोहित शर्मा 8 रन बनाकर आउट हुए वही कोहली खाता भी नहीं खोल सके. इस मैच में भारतीय टीम के लिए कोई भी बल्लेबाज बेहतरीन पारी नहीं खेली. टीम में सबसे ज्यादा केएल राहुल 38 रन सबसे ज्यादा बनाया है. वही ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से 131 रन बनाकर आसानी से जीत हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के तरफ से कप्तान मिचेल मार्श ने बेहतरीन बल्लेबाजी की 46 रन की पारी खेलकर नाबाद खेलकर मैच जीत लिया. मिचेल मार्श को मैन ऑफ़ मैच चुना गया है.
जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने दिया बड़ा बयानऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. टीम इंडिया एक समय अच्छा ख़ासा टक्कर दिया लेकिन फिर एक तरफ मिचेल मार्श ने बल्लेबाजी की और विकेट रोके रहे. इसके बाद से एक एक साझेदारी कर उन्होंने टीम को मुसीबत से निकाल रहे है. मिचेल मार्श ने जीत के बाद बताया कैसे जीत मिली. उन्होंने भारत के हराने के बाद बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि,
“यह [एक अजीब खेल] था. मौसम ने भी इसमें भूमिका निभाई और प्रशंसकों का साथ देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. जीत हासिल करना अच्छा है. घर में जीतना हमेशा अच्छा लगता है. मुझे यहाँ खेलना बहुत पसंद है. [पीछा करते हुए] ज़ाहिर है गेंद थोड़ी इधर-उधर घूम रही थी, इसलिए उसे पार करना एक चुनौती थी, लेकिन जिस तरह से हमारे युवा खिलाड़ियों ने खेल को संभाला, उस पर मुझे गर्व है. [नए बल्लेबाज़ी क्रम पर] [फ़िलिप] आए और उन्होंने इसे आसान बना दिया! युवा खिलाड़ी आ रहे हैं, आप चाहते हैं कि वे आकर इसका आनंद लें. मैंने टीम से कहा कि आपको अक्सर बड़ी भीड़ के सामने वनडे खेलने का मौका नहीं मिलता, इसलिए मैदान पर जाकर इसका आनंद लें.”
You may also like
सुबह खाली पेट खा लें 2 काली मिर्च फिर जो` होगा उसकी कल्पना भी नहीं कर सकते आप
बोलीविया के अगले राष्ट्रपति होंगे मध्यमार्गी रोड्रिगो पाज, वामपंथी जॉर्ज क्विरोगा चुनाव हारे
82 वर्षीय रिटायर्ड व्यक्ति को साइबर ठगों ने CBI और दिल्ली पुलिस अधिकारी बनकर करोडो का लगाया चूना
दस्तावेजी फिल्म 'The Perfect Neighbour' में पुलिस कैमरा फुटेज का अनूठा उपयोग
यह 5 बातें जो सभी की बीवियां छुपाती हैं अपने` पति से जानिये क्या है राज