नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने एक ऐसी लड़की को बरामद किया है, जिसके जीवन में एक अनजान फोन कॉल ने उथल-पुथल मचा दिया. लड़की के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से आया कॉल ने उसके परिवार में तबाह मचा दी. लड़की की अनजान नंबर वाले लड़के से दोस्ती क्या हुई, उसके परिवार की जिंदगी ही तबाह हो गई. लड़की उस लड़के के प्यार में इतना बहक गई कि अकेली मां को छोड़कर फऱार हो गई. 17 साल की जवान की लड़की की अचानक दूर जाने से मां परेशान रहने लगी. जबकि, लड़की के पिता की सात साल पहले ही मौत हो चुकी थी. दिल्ली के समयपुर बादली इलाके की ये घटना है.
बेटी की घर से गायब होने की सूचना मां ने दिल्ली पुलिस को दी. लड़की की मां की शिकायत पर पिछले साल 30 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस ने यह मामला दर्ज किया. यह मामला दिल्ली के समयपुर बादली पुलिस थाना में दर्ज हुआ. क्योंकि, लड़की नाबालिग थी इसलिए इसकी जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच सौंपा गया. दिल्ली पुलिस को लड़की की मां की भी चिंता थी. इसलिए दिल्ली पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी.
मां को अकेला छोड़ भाग गई थी लड़की बता दें कि दिल्ली में अगर पीड़िता नाबालिग होती है तो दिल्ली पुलिस की नोडल एजेंसी होने के नाते, मानव तस्करी निरोधक इकाई, क्राइम ब्रांच ऐसे मामलों की जांच करती है. इस मामले में बी दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर मनोज दहिया के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई. क्राइम ब्रांच ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मामले को अपने हाथ में लिया और दिन-रात के परिश्रम और मोबाइल नंबर के सीडीआर जांचने के बाद पीड़िता को आखिरकार बरामद कर लिया.
पीड़ित लड़की की बरामदगी कई मोबाइल नंबरों की सीडीआर के विश्लेषण और तकनीकी निगरानी के आधार पर हुई. पीड़िता को दिल्ली छावनी क्षेत्र से बरामद किया गया. दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच में बताया कि पीड़ित लड़की अनपढ़ है. उसके पिता की मृत्यु 7 साल पहले हो चुकी है. लड़की की घरों में नौकरानी का काम करती है. लड़की गलत नंबर कॉल के माध्यम से एक लड़के के संपर्क में आई. दोनों एक-दूसरे से बात करते रहते थे. अचानक बीते साल 28 अक्टूबर को लड़की अपनी मां को बताए बिना ही उसे छोड़कर चली गई. ऐसे में दिल्ली पुलिस ने बरामद कर एक बेटी को मां को सौंप दिया. बेटी को देखकर मां का कलेजा पसीज गया.
You may also like
Udaipur Police Brutality: Youth in Coma After Alleged Custodial Beating, Family Cries for Justice
नहाती हुई महिलाओं के वीडियो रिकॉर्ड करता था शख्स, पत्नी ने इस तरह किया पर्दाफाश ⑅
नक्सल मुक्त हुए ग्राम बड़ेशेट्टी पंचायत को एक करोड़ की राशि स्वीकृतः सुकमा एसपी
जल गंगा संवर्धन अभियान को नागरिकों-जनप्रतिनिधियों के सहयोग से बनाएं सफल : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
एस.एम.एस. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के संस्थापक व अध्यक्ष का निधन