यूक्रेन, 30 सितंबर . रूस और यूक्रेन के बीच साल 2022 से युद्ध जारी है. रूस की तरफ से लगातार हो रहे हमलों के बीच यूक्रेनी President वोलोडिमिर जेलेंस्की ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि दनीप्रो में रूसी ड्रोन से किए गए हमले के बाद बचाव दल और सभी आपातकालीन सेवाएं राहत कार्य में जुटी हैं. यह दिनदहाड़े किया गया एक बेशर्मी वाला हमला है, जिसमें नागरिक बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया है.
जेलेंस्की ने लिखा कि अब तक 10 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. सभी को आवश्यक चिकित्सा सुविधा मिल रही है.
ऐसे हर हमले के साथ, रूस बार-बार यह साबित करता है कि उसे कड़े दबाव का सामना करना होगा. ऐसे हमले यह भी दर्शाते हैं कि रूस के खिलाफ प्रतिबंधों को और ज्यादा कड़ा होना चाहिए और यूरोप में हम सभी को रूसी ड्रोन एवं मिसाइलों के खिलाफ एक विश्वसनीय रक्षा प्रणाली बनानी होगी, ताकि कोई भी देश इस खतरे के खिलाफ अकेला न खड़ा हो.
उन्होंने लिखा कि संयुक्त कार्रवाई जरूरी है. एकजुट और कड़ी कार्रवाई से ही इन आतंकवादियों को हराया जा सकता है. रूस को उसके कार्यों के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए.
इससे पहले रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने Sunday को संयुक्त राष्ट्र महासभा की आम बहस को संबोधित करते हुए रूस के खिलाफ साजिश करने वाले देशों को चेतावनी दी थी. साथ ही उन्होंने यूक्रेन पर हमले रोकने के लिए शर्तें रखी थीं.
रूसी विदेश मंत्री लावरोव ने कहा था कि रूस के खिलाफ किसी भी आक्रमण का दृढ़ता से जवाब दिया जाएगा.
शिन्हुआ न्यूज एजेंसी के अनुसार, उन्होंने कहा था कि पश्चिमी देश रूस के खिलाफ बल प्रयोग की धमकियां लगातार दे रहे हैं और मास्को पर नाटो और यूरोपीय संघ के देशों पर हमला करने की योजना बनाने का आरोप लगा रहे हैं.
रूसी President व्लादिमीर पुतिन ने बार-बार इस तरह के उकसावे को खारिज किया. लावरोव ने कहा कि रूस का ऐसा कोई इरादा न तो कभी था और न ही है.
रूस-यूक्रेन संघर्ष को लेकर लावरोव ने कहा, “जैसा कि President ने बार-बार कहा है कि रूस शुरू से ही संघर्ष के मूल कारणों को खत्म करने के लिए बातचीत के लिए तैयार रहा है और रहेगा.”
लावरोव ने कहा कि रूस की सुरक्षा और महत्वपूर्ण हितों की विश्वसनीय गारंटी होनी चाहिए. यूक्रेन के नियंत्रण वाले क्षेत्रों में रूसियों और रूसी भाषी लोगों के अधिकारों को बहाल किया जाना चाहिए और उनका सम्मान किया जाना चाहिए. इस आधार पर हम यूक्रेन की सुरक्षा गारंटी पर बात करने के लिए तैयार हैं.
–
मोहित/डीकेपी
You may also like
अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास, ICC रैंकिंग में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, आज तक कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया ऐसा
Women's ODI World Cup: दीप्ति शर्मा के नाम दर्ज हुई ये बड़ी उपलब्धि, इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंची
दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले, सरकार ने महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ाया
VinFast ने भारत में उठाया बड़ा कदम, गाड़ियों की सर्विस के लिए इस कंपनी से करार
हरियाणवी अभिनेता उत्तर कुमार डासना जेल से रिहा, समर्थकों ने किया स्वागत