Mumbai , 21 अक्टूबर . प्रसिद्ध भारतीय फिल्म निर्माता हंसल मेहता अक्सर social media के जरिए अपनी राय साझा करते रहते हैं. उन्होंने हाल ही में मिनी सीरीज ‘टास्क’ देखी. Tuesday को उन्होंने सीरीज की जमकर तारीफ की.
हंसल मेहता ने इंस्टाग्राम पर सीरीज का पोस्टर शेयर किया, जिसके साथ उन्होंने बताया कि यह सीरीज न तो मर्डर मिस्ट्री है, न ड्रग्स की कहानी, और न ही जांच-पड़ताल का ड्रामा. यह लोगों की जिंदगी, उनके टूटने, सुधरने, और उनकी खामोश परेशानियों की कहानी है.
उन्होंने कैप्शन में लिखा, “शुरू में सीरीज की कहानी और ढेर सारे किरदारों को देखकर लगा कि इसे हर हफ्ते देखना मुश्किल हो सकता है, क्योंकि कहानी थोड़ी उलझी हुई लगती है. लेकिन जैसे-जैसे मैंने देखना जारी रखा, मुझे ये समझ आया कि इस सीरीज की असली ताकत इसके किरदार हैं. ये किरदार दर्शकों के दिल में उतर जाते हैं, भले ही कहानी में ज्यादा ट्विस्ट न हों.
मेहता के मुताबिक, दर्शक इस सीरीज को कहानी का अंत जानने के लिए नहीं, बल्कि किरदारों के साथ जुड़ाव महसूस करने के लिए देखते हैं.
हंसल मेहता ने मार्क रफैलो के अभिनय की खास तारीफ की. उन्होंने कहा कि रफैलो बहुत कम बोलकर भी अपने चेहरे के भावों से दया, दुख, सुधार, माफी, अकेलापन और ताकत को बखूबी दिखाते हैं. खास तौर पर सीरीज के आखिरी हिस्से में रफैलो का अपने बेटे ईथन के लिए दिया गया बयान दिल को छू लेता है, जिसे देखकर आंसू आ जाते हैं. मेहता ने माना कि कहानी कभी-कभी घुमावदार लगती है, जिससे थोड़ा गुस्सा भी आता है, लेकिन किरदारों की गहराई ने उन्हें बांधे रखा.
‘टास्क’ की खासियत इसके किरदार और उनकी भावनात्मक गहराई है, जो इसे एक यादगार अनुभव बनाती है. मेहता ने इसे एचबीओ की ताकत बताया. यह सीरीज दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ने में कामयाब रही है.
यह सीरीज अमेरिकी क्राइम ड्रामा मिनी-सीरीज ‘टास्क’ है. सीरीज के सभी सात एपिसोड एचबीओ मैक्स पर उपलब्ध हैं, जिसमें मार्क रफैलो जैसे शानदार कलाकार मुख्य भूमिका में हैं.
–
एनएस/डीएससी
You may also like
हवा में उड़ गए नियम, घंटों हुई आतिशबाजी, देखें कहा कितना प्रदूषण
हारे कोई भी पार्टी लेकिन बिहार चुनाव में जीतेंगे ये भूमिहार ही, कैंडिडेट तो नहीं लेकिन जाति की जीत कन्फर्म
Krishi Yantra Subsidy Yojana 2025 : अब किसानों को महंगे ट्रैक्टर की चिंता नहीं, 80% तक सब्सिडी उपलब्ध
महाराष्ट्र: भिवंडी में महावीर सिंथेटिक कंपनी में भीषण आग, दो दमकल गाड़ियां मौके पर
मजदूरों के लिए बंपर खुशखबरी: लेबर कार्ड 2025 से महिलाओं को ₹18,000 तक सीधे खाते में, पुरुषों को भी ₹13,000