देहरादून, 5 अगस्त . उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में बादल फटने की घटना के बाद Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने अपना आंध्र प्रदेश दौरा बीच में ही तत्काल रद्द कर दिया.
Chief Minister धामी Tuesday को सीधे देहरादून स्थित राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष पहुंचे और स्थिति की समीक्षा की. Chief Minister ने उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में हुई इस प्राकृतिक आपदा को लेकर गहरी चिंता जताई और राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपात बैठक की.
सीएम लगातार सभी संबंधित एजेंसियों से संपर्क में हैं और राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उत्तरकाशी में आई आपदा के बाद चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी लेने का वीडियो पोस्ट किया. State government ने आपदा के बाद तुरंत सभी संबंधित विभागों को अलर्ट कर दिया है और कंट्रोल रूम को 24×7 एक्टिव रखा गया है.
बता दें कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में Tuesday को भूस्खलन और बादल फटने की घटना में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य के लापता होने की आशंका जताई जा रही है. पीएम मोदी ने उत्तरकाशी त्रासदी के बारे में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी से जानकारी ली.
सीएम धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर धराली (उत्तरकाशी) में बादल फटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के संबंध में जानकारी ली. इस दौरान उन्हें प्रदेश सरकार, एसडीआरएफ, सेना और अन्य रेस्क्यू टीमों द्वारा चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्य से अवगत कराया. पीएम मोदी ने केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.
उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा, “घटना के तुरंत बाद सेवा के जवान, एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम वहां पहुंच गई है और सरकार द्वारा युद्ध स्तर पर बचाव एवं राहत कार्य किया जा रहा है.”
–
वीकेयू/डीएससी
The post धराली त्रासदी के बाद सीएम धामी ने आंध्र प्रदेश का दौरा किया रद्द, आपदा नियंत्रण कक्ष पहुंचे appeared first on indias news.
You may also like
यूनुस ने 'जुलाई घोषणा पत्र' किया जारी, 2024 के छात्र जन आंदोलन को संवैधानिक दर्जा देने का ऐलान
'बाजीगर' फेम दिलीप ताहिल बोले, 'अब 90 के दशक के हीरो मेरे रोल कर रहे हैं…'
राजस्थान: बुलडोजर एक्शन पड़ा भारी! भरतपुर नगर निगम आयुक्त को कोर्ट ने सुना दिया बड़ा पनिश्मेंट
मुकेश खन्ना ने शाहरुख खान को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर उठे सवाल को बताया बेतुका, कहा- 40 साल से मेहनत कर रहे हैं
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज समाप्त, तीन खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया में वापसी की संभावना कम