Patna, 10 सितंबर . केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और भाजपा नेता नित्यानंद राय ने उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की शानदार जीत पर प्रसन्नता जाहिर की. उन्होंने कहा कि एनडीए को अपने वोट से भी अत्यधिक समर्थन मिला है, जो यह संदेश देता है कि विपक्ष ने जो चाल चली थी, वह धराशायी हो गई.
उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति का पद संवैधानिक होता है. एनडीए के उम्मीदवार की शानदार जीत हुई है. हमें अत्यधिक वोट मिले हैं, जो संदेश देता है कि विपक्ष ने जो चाल चली थी और उन्हें जो करारी हार मिली है, इससे स्पष्ट हो गया है कि वे सिर्फ लड़ाई-झगड़े में अपनी ताकत और बुद्धि लगाते हैं.
Patna में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव की ‘माई बहिन मान योजना’ और नौकरी के नाम पर फॉर्म भरवाने को लेकर कहा कि ‘घमंडी गठबंधन’ का भ्रम फैलाने और झूठ का प्रचार करने का इतिहास रहा है. अभी तक उनकी सरकार बनी तक नहीं है और 15 वर्षों तक महागठबंधन की यहां सरकार रही है और तेजस्वी यादव के माता-पिता की सरकार रही है. उसमें इन लोगों ने कुछ किया नहीं और अब सरकार बनी तक नहीं है और बनने वाली भी नहीं है, ऐसे में उनके लोग जाकर जो योजना का फॉर्म भरवा रहे हैं, यह एक धोखा है.
उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों को पीएम मोदी के विकास, सम्मान और सेवा पर भरोसा है. उन्हें एनडीए पर और बिहार में नीतीश कुमार पर भरोसा है. तेजस्वी यादव के कुछ भी कहने से लोग भ्रम में आने वाले नहीं हैं. लेकिन, इस तरह गरीबों और माता-बहनों को ठगने के लिए भ्रम फैलाना उचित नहीं है.
नित्यानंद राय ने विपक्ष पर तंज कसते हुए आगे कहा कि ये बोलते कुछ और हैं और करते कुछ और हैं. इन लोगों ने बिहार में चारा चोरी की, अलकतरा और दूध की चोरी और घोटाला किया. इन लोगों का संस्कार दिखता है. आज बिहार और देश को विकास चाहिए, गरीबों को घर में खुशियां चाहिए. देश से गरीबी मिट रही है, बिजली मिल रही है तथा गांव-गांव सड़कें हैं, अच्छे सुंदर रेलवे स्टेशन हैं.
उन्होंने Prime Minister मोदी के बिहार दौरे को लेकर कहा कि वे 15 सितंबर को पूर्णिया की धरती पर आ रहे हैं और फिर कई सौगात देंगे.
–
एमएनपी/एसके
You may also like
गाजीपुर इलाके में बाइक सवारों ने धक्का मारकर छीना आईफोन चार दिन बाद लिखा गया मुकदमा
'सीजफायर से डरते हैं पुतिन', यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बताई रूस की रणनीति
सीएम धामी की वित्त मंत्री सीतारमण से मुलाकात, उत्तराखंड को मिले सहयोग के लिए जताया आभार
ऋचा घोष ने बनाया रिकॉर्ड, आठवें नंबर पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाली बल्लेबाज बनीं
पलक परस्वानी ने साझा की अपनी लव स्टोरी, डायरी में लिखा था रोहन के बारे में