Mumbai , 26 अक्टूबर . भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव अपने प्रशंसकों को खुश करने के लिए एक से बढ़कर एक तोहफा देते रहते हैं. Sunday को भी Actor ने लोक आस्था का महापर्व छठ के पावन अवसर पर फिल्म ‘श्री 420’ के रिलीज की जानकारी दी.
Actor ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, “‘श्री 420’- छठ के शुभ अवसर पर 27 अक्टूबर को आपके सिनेमाघरों में दस्तक देगी.”
फिल्म में खेसारी लाल यादव के साथ Actress मधु शर्मा और श्वेता महारा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी. फिल्म का निर्माण मैड मूवीज बैनर के तहत मधु शर्मा और समीर अफताब कर रहे हैं, जबकि निर्देशन की कमान प्रवीण कुमार गुदुरी ने संभाली है.
फिल्म के सह-निर्माता अंशुमन सिंह हैं. इस फिल्म का संगीत कृष्णा बेदर्दी ने तैयार किया है. गीतों के बोल प्यारे लाल यादव और कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं. वहीं, इसकी एडिटिंग का जिम्मा गुर्जेंट सिंह ने संभाला है.
फिल्म ‘श्री 420 कंप्लीट फैमिली ड्रामा एंटरटेनर है, जोकि कॉमेडी, एक्शन, इमोशन, रोमांस और थ्रिल से भरपूर है.
खेसारी लाल यादव जल्द ही वेब सीरीज ‘जमानत’ में दिखने वाले हैं. इसका निर्देशन Bollywood डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने किया है. इसे रॉकेट रील्स प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म में खेसारी लाल एक्शन अवतार में नजर आएंगे और इसका फर्स्ट लुक पोस्टर जारी हो चुका है.
उनकी फिल्म ‘अग्निपरीक्षा’ भी रिलीज के लिए लाइन पर लगी है. गौरतलब है कि फिल्म में उनके साथ आकांक्षा पुरी और नीलम गिरी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी. इसके अलावा, सुशील सिंह, प्रकाश जैश, और विनोद मिश्रा जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी फिल्म का हिस्सा हैं. फिल्म का पोस्टर पहले ही रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. हालांकि फिल्म की रिलीज डेट के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
लाल बाबू पंडित द्वारा निर्देशित इस फिल्म को सुरिंदर यादव ने प्रोड्यूस किया है और लेखन राकेश त्रिपाठी ने किया है.
–
एनएस/वीसी
You may also like

टीटीपी पर गारंटी, शरणार्थी मुद्दा... पाकिस्तान-अफगानिस्तान में गतिरोध जारी, फेल हुई इस्तांबुल वार्ता?

कब मिलेगी मजबूरी के पलायन से मुक्ति: छठ-होली पर घर लौटने की मजबूरी, क्या बिहार की मिट्टी पलायन का दंश झेलती रहेगी?

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी लखविंदर सिंह उर्फ लाखा गिरफ्तार, अमेरिका से डिपोर्ट कर लाया गया भारत

'पंचायत 5' की शूटिंग के बाद रिलीज में और कितना समय, फैसल मलिक बोले- जहां पर मैं अभी हूं, वहां मेरी चॉइस नहीं है

Airtel का सबसे सस्ता प्लान Google One सब्सक्रिप्शन के साथ — सिर्फ ₹319 में मिल रहे हैं दमदार फायदे




