बीजिंग, 6 अक्टूबर . चीनी राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्राधिकरण और चीनी परमाणु ऊर्जा प्राधिकरण ने 6 अक्टूबर को घोषणा की कि उन्होंने चंद्रयान छांग’अ-6 से प्राप्त चाँद के पिछले भाग के नमूनों के अध्ययन में एक महत्वपूर्ण वैज्ञानिक उपलब्धि हासिल की है.
इस अध्ययन में पहली बार यह पता चला है कि चाँद के पिछले भाग का लूनर मेंटल (चंद्रीय अंतर्भाग) चाँद के सामने के भाग की तुलना में अधिक ठंडा है. यह खोज चाँद के चंद्रीय द्विभाजन के ज्ञान को गहरा करती है और चंद्रमा के विकास तथा इसकी भूगर्भीय संरचना की समझ के लिए महत्वपूर्ण आंकड़े प्रदान करती है.
विशेष रूप से, छांग’अ-6 द्वारा एकत्र किए गए बेसाल्टिक चट्टान के नमूने का क्रिस्टलीकरण तापमान 1100 डिग्री सेल्सियस पाया गया, जो चाँद के सामने के भाग के समान नमूनों की तुलना में लगभग 100 डिग्री सेल्सियस कम है. शोधकर्ताओं ने यह भी ज्ञात किया कि चाँद के पिछले भाग का मैंटल पोटेंशियल तापमान सामने के भाग के मुकाबले कम है.
यह अध्ययन अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठित वैज्ञानिक जर्नल “नेचर जियोसाइंस” की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया है, जो चाँद के भौतिक और भूगर्भीय विशेषताओं के अध्ययन में एक नई दिशा प्रदान करता है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
–
एएस/
You may also like
समृति मंधाना का वर्ल्ड रिकॉर्ड हुआ चकनाचूर, SA-W की ताज़मिन ब्रिट्स इस भारतीय स्टार को पछाड़ बनी ऐसा करने वाली पहली खिलाड़ी
दूल्हे ने हनीमून पर दोस्तों को भी` साथ चलने को कहा, फिर दुल्हन की हरकत देख हो गई हालत खराब
जारी विमेंस वर्ल्ड कप के बीच पूर्व भारतीय ने दिया चौंकाने वाला बयान, कहा 'आखिरी वर्ल्डकप होने की वजह से हरमन दबाव में हैं'
1-2 नहीं 5 बच्चों की मां को हुआ` लव, खुशी-खुशी` किया फोन, कहा- जान सुनो… दौड़ा-दौड़ा आया आशिक
मेडागास्कर की क्रूर रानी रानावलोना: इतिहास की सबसे निर्दयी शासकों में से एक