गयाजी, 21 अगस्त . बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल ने Thursday को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को बिहार के गयाजी आ रहे हैं. इसे लेकर मगध में उत्साह है. पीएम मोदी के आगमन को लेकर अरवल, जहानाबाद, नवादा और नालंदा, चारों तरफ तैयारी चल रही है. उनके संबोधन को सुनने के लिए लोग इंतजार कर रहे हैं.
राजद नेता तेजस्वी यादव के गंभीर आपराधिक मामलों में फंसे प्रधानमंत्रियों, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को हटाने संबंधी विधेयक का विरोध करने पर भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पलटवार किया.
उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक शिगूफा चलता रहता है. लोग अपनी दुकानदारी चलाने के लिए हवा और सपनों में बात करते रहते हैं. हवा और सपनों की बात पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है.
दिलीप जायसवाल ने कहा कि दुनिया के लोकप्रिय नेता और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Friday को मगध की धरती गयाजी आ रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी के इस कार्यक्रम में भारी भीड़ जुटने का अनुमान है. गयाजी के सारे रिकॉर्ड टूटेंगे. उन्हें सुनने के लिए मगध क्षेत्र से काफी संख्या में लोग आ रहे हैं.
उन्होंने बताया कि पीएम मोदी यहां से बिहार को कई सौगात देंगे, जो ‘विकसित बिहार’ के सपने को पूरा करेगा.
दिलीप जायसवाल ने दावा किया है कि भारत सरकार ने बिहार के विकास के लिए पिटारा खोल दिया है. Wednesday को ही केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने छठ पर्व पर 12,000 स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. यह इतिहास में पहली बार होगा. इसके अलावा भी बिहार से कई ट्रेन चलाने की घोषणा की है.
उन्होंने कहा, “सड़क हो या रेल का मामला हो या थर्मल पावर के विकास की बात हो, चारों तरफ केंद्र सरकार बिहार के विकास के लिए पिटारा खोल चुकी है. बिहार के लोकप्रिय Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ‘विकसित बिहार’ की ओर बढ़ रहा है.”
–
एमएनपी/एसके
You may also like
ड्यूटी के दौरान दरोगा और कर्मचारी का शराब पीते हुए वीडियो वायरल
शख्स ने बैंक में फोन कर कहा- मैं एयरपोर्ट बना रहाˈˈ हूं फटाफट लोन दो. जब खाते में आए 1 अरब रुपये तो उड़ गए सबके होश
हरियाणा रेप कांड पर भड़का आक्रोश, यूथ कांग्रेस ने की दोषियों को फांसी की मांग
मैदान में एक-दूसरे से लिपटे पडे थे लडका-लडकी. पुलिस ने पलटाˈˈ तो हुआ ऐसा खुलासा कि उड़ गए होश
Big news for Noida residents: आपके घर के पास से गुज़रेगी मेट्रो, ये है पूरा प्लान