New Delhi, 5 अक्टूबर . महिला विश्व कप 2025 में Sunday को भारत-Pakistan की टीमें हाई-वोल्टेज मैच खेलेंगी. अगर दोनों देशों के बीच वनडे रिकॉर्ड को देखा जाए, तो India का पलड़ा भारी नजर आता है.
भारत-Pakistan की महिला टीमें साल 2005 से अब तक कुल 11 वनडे मैच खेल चुकी हैं. इस दौरान सभी 11 मैच टीम इंडिया के नाम रहे. Pakistan की टीम आज तक भारतीय महिला टीम के खिलाफ एक भी वनडे मैच नहीं जीत सकी है.
दोनों देशों की महिला टीमों के बीच कराची में 30 दिसंबर 2005 को पहला वनडे मैच खेला गया था, जिसमें India ने 193 रन से शानदार जीत दर्ज की थी. इसके बाद कराची के ही मैदान पर 2 जनवरी 2006 को India ने Pakistan को 10 विकेट से रौंदा.
दिसंबर 2006 में भारतीय टीम ने Pakistan के खिलाफ 80 रन और 103 रन से जीत दर्ज की थी.
इसके बाद India ने 5 मई 2008 को Pakistan के खिलाफ 182 रन से जीत हासिल की, जिसके बाद 9 मई को एक बार फिर Pakistan को 207 रन से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी.
दोनों देशों के बीच साल 2009 में इकलौता मैच खेला गया. 7 मार्च को India ने विश्व कप मुकाबले में Pakistan को 10 विकेट से रौंदा.
7 फरवरी 2013 को एक बार फिर दोनों देश विश्व कप मैच में आमने-सामने थे. एक बार फिर नतीजा वैसा ही रहा. इस मुकाबले में Pakistan को 6 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी.
19 फरवरी 2017 को वर्ल्ड कप क्वालीफायर में India ने 165 गेंदें शेष रहते Pakistanी टीम को 7 विकेट से रौंदा. इसी साल 2 जुलाई को India ने विश्व कप मुकाबले में Pakistan को 95 रन से हराया.
6 मार्च 2022 को माउंट माउंगानुई में India ने Pakistan के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में 107 रन से जीत दर्ज की.
भारत-Pakistan के बीच 5 अक्टूबर को एक बार फिर विश्व कप मैच खेला जाना है, लेकिन इस मुकाबले पर बारिश का साया नजर आ रहा है. टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला मैच डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 59 रन से जीता है. वहीं, Pakistanी टीम बांग्लादेश के विरुद्ध अपना पहला मैच 7 विकेट से गंवा चुकी है.
–
आरएसजी
You may also like
5 अक्टूबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
करवा चौथ पर वास्तु शास्त्र के नियम लाएंगे वैवाहिक जीवन में खुशहाली, दिशा-निर्देश से आएगी घर में सकारात्मक ऊर्जा
पीएम मोदी ने नेपाल आपदा पर जताया दुख, 'भारत हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध'
दार्जिलिंग आपदा : राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति समेत कई नेताओं ने दुख जताया
परमाणु निगरानी संस्था के साथ सहयोग की बात अब अप्रासंगिक: ईरानी विदेश मंत्री अराघची