मुंबई, 30 अप्रैल . भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर हर दिन कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं. इस कड़ी में एक्ट्रेस ने अपना एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला को उनके गाने ‘कांटा लगा’ में डांस में टक्कर देती दिखाई दे रही हैं. वह गाने पर शानदार डांस कर रही हैं. उनका यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया है.
शेफाली जरीवाला ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से काफी मशहूर हैं. ‘कांटा लगा’ गाना सुनते ही उनके डांस स्टेप्स याद आने लगते हैं. लेकिन मोनालिसा का यह वीडियो सामने आने के बाद फैंस उनके इन डांस मूव्स को काफी पसंद कर रहे हैं और वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.
इससे पहले उन्होंने अपना लेटेस्ट फोटोशूट इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसमें वह येलो कलर के क्रॉप टॉप और ब्लू डेनिम जींस में नजर आईं. उन्होंने अपने लुक को खास बनाने के लिए लाइट मेकअप किया हुआ था. फैंस को उनका यह लुक काफी पसंद आया. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में हार्ट इमोजी का इस्तेमाल किया.
उनकी इन तस्वीरों पर एक यूजर ने लिखा- ‘आप हमारे दिलों की रानी हो’, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- ‘क्या लग रही हो आप’, अन्य यूजर ने लिखा- ‘तुम लाखों में एक हो’.
वर्कफ्रंट की बात करें तो मोनालिसा इन दिनों सुपरनैचुरल शो ‘श्मशान चंपा’ में मोहिनी का किरदार निभा रही हैं. ‘श्मशान चंपा’ टेलीविजन की पसंदीदा ‘डायन’ मोनालिसा को उनके सबसे पसंदीदा अवतार में वापस लाता है, जिससे प्रशंसकों में उत्साह देखा जा सकता है.
यह शो शेमारू उमंग पर प्रसारित होता है.
उल्लेखनीय है कि मोनालिसा का असली नाम अंतरा बिस्वास है. उन्होंने भोजपुरी फिल्म हो या टीवी इंडस्ट्री, सभी में तहलका मचाया हुआ है. उन्होंने टीवी सीरियल ‘नजर’ में ‘डायन’ का किरदार निभाया, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. इसके अलावा, उन्होंने ‘नमक इश्क का’, ‘बेकाबू’, ‘लाल बनारसी’, ‘आखिरी दास्तान’ जैसे शोज में भी काम किया.
उन्होंने रियलिटी शो ‘बिग बॉस 10’ से भी पॉपुलैरिटी हासिल की, जिसमें मनवीर गुर्जर विनर रहे. वह ‘बंटी और बबली’, ‘ब्लैकमेल’, ‘मनी है तो हनी है’, ‘काफिला’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.
–
पीके/
The post first appeared on .
You may also like
सरकार सबको दे रही 6000 रुपये बस भरना है ये फॉर्म, ऐसे करें तुरंत अप्लाई PM Kisan Online Registration 05 〥
Income Tax Rule: राकेश की सैलरी मंथली 1 लाख, इनकम टैक्स- 0, जानिए कैसे एक रुपया भी नहीं लगता… ये है तरीका 〥
अंधविश्वास, जमीन में गड़ा खजाना और बूढ़ी महिला की हत्या, हैरान कर देगी ये कहानी 〥
जीआईपीकेएल कबड्डी लीग का भव्य समापन: मराठी वल्चर और तमिल लायनेस बने चैंपियन
आईपीएल 2025: चहल की हैट्रिक और श्रेयस की दमदार बल्लेबाजी से जीता पंजाब, चेन्नई प्लेऑफ की रेस से बाहर