अगली ख़बर
Newszop

हजारीबाग में नक्सलियों के ठिकानों से कई हथियार बरामद, पुलिस-सीआरपीएफ को मिली कामयाबी

Send Push

हजारीबाग, 13 अक्टूबर . Jharkhand के हजारीबाग जिले की Police को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है. जिला Police और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने Monday को हजारीबाग-बोकारो जिले के सीमावर्ती जंगलों में सर्च ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में हथियार और सामग्रियां बरामद की हैं.

बरामद वस्तुओं में दो एसएलआर राइफल, मैगजीन, बड़ी संख्या में कारतूस, पिट्ठू बैग, वर्दी, दस्तावेज और अन्य Naxalite सामान शामिल हैं. हजारीबाग के एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सलियों का एक दस्ता सीमावर्ती इलाके में सक्रिय है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है.

सूचना के आधार पर Police ने अभियान की रूपरेखा तैयार की और सुबह तड़के बलों को जंगल की ओर रवाना किया गया. सर्च ऑपरेशन के दौरान जंगल के एक गुप्त ठिकाने से नक्सलियों द्वारा छिपाई गई हथियारों की खेप और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई. छापेमारी की भनक मिलते ही Naxalite मौके से भाग निकले.

इससे पहले सितंबर महीने में इसी इलाके में Police और सुरक्षा बलों के संयुक्त ऑपरेशन में Monday सुबह एक करोड़ के इनामी माओवादी Naxalite सहदेव सोरेन उर्फ प्रवेश सहित कुल तीन Naxalite मारे गए थे. यह मुठभेड़ जिले के बरकट्ठा-गोरहर थाना क्षेत्र के जंगल में हुई थी.

भाकपा माओवादी संगठन हाल में Police मुठभेड़ की घटनाओं में अपने कई साथियों के मारे जाने के विरोध में 8 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक प्रतिरोध सप्ताह मना रहा है. इस दौरान हिंसा फैलाने की उनके मंसूबों की खुफिया रिपोर्ट के आधार पर Jharkhand Police मुख्यालय ने सभी नक्सल प्रभावित जिलों को अलर्ट कर रखा है.

हजारीबाग जिला Police के एक अफसर ने बताया कि नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार अभियान चलाया जा रहा है ताकि नक्सलियों के ठिकानों और सप्लाई चेन को पूरी तरह ध्वस्त किया जा सके. उन्होंने कहा कि Police और सीआरपीएफ के बीच बेहतर समन्वय से क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधियों में लगातार कमी आई है.

एसएनसी/एसके

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें