Mumbai , 31 जुलाई . बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने हाल ही में कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान के कुक दिलीप को अपनी आने वाली फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ के हिट सॉन्ग ‘द पो पो सॉन्ग’ का डांस स्टेप सिखाया. इस पर फराह खान ने कहा कि यह डांस स्टेप तो जॉलाइन की एक्सरसाइज है.
वीडियो में फराह कहती नजर आ रही हैं, ”ये डांस स्टेप एक एक्सरसाइज भी है. अपनी जॉलाइन को टोन करने के लिए गालों को ऐसे दबाओ, और फिर बीट पर 5, 6, 7, गो!”
फराह ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ”खूबसूरत एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर मेरे घर आईं और दिलीप को ‘सन ऑफ सरदार 2’ का लोकप्रिय डांस मूव सिखाया… पूरा व्लॉग कल मेरे यूट्यूब चैनल पर.”
फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ साल 2012 की फिल्म सन ऑफ सरदार का सीक्वल है. अजय देवगन की ये सीक्वल फिल्म 13 साल बाद आ रही है. सीक्वल में सोनाक्षी सिन्हा को मृणाल ठाकुर ने रिप्लेस किया है, वहीं संजय दत्त की जगह रवि किशन ने ली है.
फिल्म में अजय देवगन और मृणाल ठाकुर के अलावा, रवि किशन, संजय मिश्रा, चंकी पांडे, नीरू बाजवा, कुब्रा सैत, रोशनी वालिया, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह, शरद सक्सेना, अश्विनी कलसेकर, साहिल मेहता और दिवंगत मुकुल देव भी हैं.
यह फिल्म 1 अगस्त 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी.
बता दें कि हाल ही में फराह खान ने इंस्टाग्राम पर एक नया ट्रैवल शो शुरू करने की घोषणा की, जिसमें वह अपने कुक दिलीप के साथ दुनियाभर के अलग-अलग शहरों और देशों की सैर करती नजर आएंगी और वहां की संस्कृति, खाने-पीने और अनोखी जगहों से दर्शकों को रूबरू कराएंगी. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “आज से हम अपने यूट्यूब चैनल पर एक नया शो शुरू कर रहे हैं. यह ट्रैवल शो मेरे कुकिंग शो की तरह ही है और इसमें बाकी सभी मसाले भी होंगे. उम्मीद है आपको पसंद आएगा.”
–
पीके/केआर
The post मृणाल ठाकुर ने कुक को सिखाया ‘द पो पो सॉन्ग’ का हुक स्टेप, फराह खान बोलीं- ‘ये तो जॉलाइन एक्सरसाइज’ appeared first on indias news.
You may also like
Health Tips- चुप रहने से अपके शरीर में होने लगते हैं कई बदलाव, जानिए पूरी डिटेल्स
Health Tips- क्या बहुत ज्यादा आलू का करते हैं सेवन, जानिए इसके नुकसान
IND vs ENG: करुण नायर ने 3271 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट में किया ऐसा
Rakshabandhan Special- रक्षाबंधन पर अपने भाई को बांधे ये राखी, होती हैं बेहद शुभ
ind vd eng: गेंदबाज क्रिस वोक्स हुए मैच के दौरान चोटिल, हो सकते हैं टीम से बाहर