मुजफ्फरनगर, 17 अप्रैल . उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में थाना नगर कोतवाली पुलिस और स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार को अवैध हथियार तस्करी करने वाले कुख्यात मीनू विक्की त्यागी गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया.
यह कार्रवाई मुजफ्फरनगर-देवबंद-सहारनपुर राजमार्ग पर बडकाली कट के पास चेकिंग के दौरान की गई. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से तीन अवैध पिस्टल, चार अवैध तमंचे, सात मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई.
पुलिस के अनुसार, यह गिरोह लंबे समय से अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त में संलिप्त था और जेल में बंद कुख्यात अपराधी मीनू विक्की त्यागी के इशारे पर काम कर रहा था.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान शुभम गिरी (ग्राम काकड़ा, थाना शाहपुर), उज्जवल त्यागी (इंद्रा कॉलोनी, थाना सिविल लाइन), अंकुर त्यागी (रामपुरी, थाना कोतवाली नगर), विवांक पाल (फ्रेंड्स कॉलोनी, थाना सिविल लाइन), ऋतिक (ग्राम काकड़ा, थाना शाहपुर), तुषार वर्मा (सर्राफा बाजार, थाना कोतवाली नगर) और वंश वर्मा (रामपुरी, थाना कोतवाली नगर) के रूप में हुई है.
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि इस मामले में एक अन्य आरोपी, रक्षित त्यागी (ग्राम पावटी, थाना चरथावल), फरार है, जिसकी तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि यह गिरोह अवैध हथियारों की सप्लाई पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में करता था. बरामद हथियारों की गुणवत्ता और स्रोत की जांच की जा रही है.
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को आर्म्स एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध हथियारों की तस्करी पर अंकुश लगने की उम्मीद है. स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है, क्योंकि इस तरह के गिरोह क्षेत्र में अपराध को बढ़ावा देते हैं.
एसपी सिटी ने कहा कि हमारी टीमें अवैध हथियारों और अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. जनता से भी अपील है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दें.
–
एकेएस/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
संजय बांगर ने घरेलू मैदान पर आरसीबी की तीसरी हार पर दी प्रतिक्रिया, कहा- पिच को लेकर चिंतित होगी टीम
राशा थडानी के साथ आईपीएल मैच देखकर बाहर निकले इब्राहिम अली खान, कैमरे को देखते ही साइट कट लिए छोटे नवाब!
डायबिटीज के मरीजों पर तनाव का असर: कैसे बिगड़ता है ब्लड शुगर लेवल और कैसे करें कंट्रोल
लॉरेंस बिश्नोई का दुश्मन, बंबीहा गैंग का सरगना, कनाडा से भारत लाया जाएगा नीरज फरीदपुरिया, जानें क्या तैयारी
Uttar Pradesh Launches Verification Drive for Old Age Pension Beneficiaries: Ineligible Applicants to Be Removed